एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं गोविंदा की ये 4 फिल्में, 2 ने तो की है… – भारत संपर्क

0
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं गोविंदा की ये 4 फिल्में, 2 ने तो की है… – भारत संपर्क
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं गोविंदा की ये 4 फिल्में, 2 ने तो की है छप्परफाड़ कमाई

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनीं गोविंदा की फिल्में

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि उन दोनों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों के हवाले से इस बात का पता चला है कि तलाक की खबर सच है. यानि 37 साल का ये रिश्ता आखिर खत्म होने जा रहा है. हालांकि सुनीता ने पहले भी कई बार तलाक को लेकर हिंट्स दिए हैं और वो दोनों अभी भी अलग-अलग घरों में रहते हैं. अलग होने की वजह गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है. इसी बीच आज हम आपको गोविंदा की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी बनी हैं.

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ फिल्म वैसे तो आम आदमी की समस्या पर बनी थी. इस मूवी में हल्के-फुल्के अंदाज में महंगाई से लड़ने की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म में तीन अलग-अलग दोस्तों की कहानी है, जो कि नौकरी नहीं होने और कर्ज लेने के कारण दिक्कत में आ जाते हैं. इस कहानी में एक्स्ट्रा मैरिटल का भी एंगल दिखाया गया है, जब तीनों दोस्त एक बार डांसर को अपने घर में लेकर आ जाते हैं और उसे घर की रानी बनाने की बात करते हैं. करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ का करोबार किया था. इसमें गोविंदा ने अहम रोल निभाया था.

क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता

‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ फिल्म 2001 में आई कॉमेडी मूवी थी. इस फिल्म में गोविंदा, सुष्मिता सेन, रंभा, अनुपम खेर, सतीश कौशिक आदि नजर आए थे. इसकी कहानी एक अमीर वकील राज मल्होत्रा की है, जो कि बहुत झूठ बोलता है और अमीर पिता की बेटी से शादी कर लेता है. लेकिन शादी के बाद भी उसका तारा नाम की लड़की के साथ अफेयर हो जाता है. इसके बाद उसकी जिंदगी में बवाल शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें

सैंडविच

शेर सिंह (गोविंदा) अपनी मां और विकलांग बहन के साथ पंजाब में रहता है. कुछ काम के सिलसिले में वो मुंबई चला जाता है और अपना नाम बदलकर शेखर रख लेता है. वहां वो निशा (रवीना टंडन) से मिलता है और उससे प्यार करने लगता है और शादी कर लेता है. शेर सिंह को पता चलता है कि उसकी बहन की शादी हरप्रीत नाम के एक युवक से हो रही है. उसे बताया जाता है कि हरप्रीत उसकी बहन से सिर्फ इस शर्त पर शादी कर रहा है कि वह उसकी बहन स्वीटी (महिमा चौधरी) से शादी करे, जो उसे बचपन से प्यार करती है. तब वो स्वीटी से भी शादी कर लेता है.

साजन चले ससुराल

गोविंदा की साजन चले ससुराल, जो कि साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करिश्मा कपूर और तब्बू लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म में दिखाया गया था कि गोविंदा दोनों से शादी कर लेते हैं और बाद में इसका खुलासा होता है. इस फिल्म का बजट 4.50 करोड़ था और इसने 23.27 करोड़ की कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mahashivratri 2025: दुबई से भारत लौटा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, भगवान … – भारत संपर्क| आलिया भट्ट के लिए बॉडीगार्ड बने Ranbir Kapoor! 900 करोड़ी एक्टर की इस हरकत ने… – भारत संपर्क| Education: भाषा विवाद के बीच तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्ड में लागू…| गोरखपुर से महाकुंभ पर CM योगी की नजर, आखिरी स्नान पर्व का सुबह 4 बजे से कैस… – भारत संपर्क| बिहार में नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट का विस्तार, BJP का और बढ़ेगा सरकार में…