बिहार में नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट का विस्तार, BJP का और बढ़ेगा सरकार में…

0
बिहार में नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट का विस्तार, BJP का और बढ़ेगा सरकार में…
बिहार में नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट का विस्तार, BJP का और बढ़ेगा सरकार में दबदबा

नीतीश कुमार और जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद बिहार में कैबिनेट विस्तार की संभावना है. बीते दिन सीएम और नड्डा की बैठक में संभावित नामों पर चर्चा की गई. ऐसा कहा जा रहा है कि नड्डा से मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बन गई है. विधानमंडल के बजट सत्र के पहले कैबिनेट विस्तार हो सकता है.

मौजूदा समय में बिहार सरकार में कुल 30 मंत्री हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. बिहार विधानसभा की संरचना को देखते हुए, कैबिनेट में अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं. इसका मतलब यह है कि अभी भी छह पद खाली हैं, जिन्हें नए मंत्रियों से भरा जा सकता है.

बीजेपी कोटे से कुल 5 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. साथ ही एक-दो लोगों को मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है. पार्टी नेताओं के अनुसार 30 सदस्यीय बिहार मंत्रिमंडल में BJP कोटे से दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष छोड़ सकते हैं मंत्री पद

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में दिलीप जायसवाल मंत्री पद छोड़ सकते हैं. पार्टी ने जिन नामों पर चर्चा की उसमें नवल किशोर यादव को मंत्री बनाया जा सकता है. जीवेश कुमार और अनिल शर्मा में से किसी एक को तो महिला कोटा से कविता देवी को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, जेडीयू कोटे पर सस्पेंस है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसला लेंगे. जिन मंत्रियों के पास दो-दो विभाग हैं, उनसे एक विभाग लिया जा सकता है.

नीतीश कैबिनेट के विस्तार को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस विस्तार के जरिए सभी सामाजिक और जातीय समीकरण बैठाने की कोशिश है. बिहार में 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी और 28 मार्च तक चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क