आलिया भट्ट के लिए बॉडीगार्ड बने Ranbir Kapoor! 900 करोड़ी एक्टर की इस हरकत ने… – भारत संपर्क

0
आलिया भट्ट के लिए बॉडीगार्ड बने Ranbir Kapoor! 900 करोड़ी एक्टर की इस हरकत ने… – भारत संपर्क
आलिया भट्ट के लिए बॉडीगार्ड बने Ranbir Kapoor! 900 करोड़ी एक्टर की इस हरकत ने जीता फैन्स का दिल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

बॉलीवुड सितारों को अक्सर फैन्स के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट को फैन्स से प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जब आलिया और रणबीर पार्टी के लिए पहुंचे, तो उस दौरान एक फैन ने आलिया का हाथ पकड़कर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. लेकिन फैन की ये हरकत रणबीर को कुछ खास पसंद नहीं आई.

रणबीर और आलिया जैसे ही कार से उतरकर पार्टी की ओर बढ़ते हैं, तभी एक फीमेल फैन आलिया भट्ट का हाथ पकड़ लेती है और सेल्फी लेने की कोशिश करती है. हालांकि आलिया बड़े ही आराम से खुद का हाथ उस फैन से हटाती हैं, लेकिन इस हरकत के बाद रणबीर काफी प्रोजेक्टिव हो जाते हैं. वो खुद आलिया को फैन्स और पैपराजी की भीड़ से सुरक्षित आगे ले जाते हैं और सभी से शांति और आराम से फोटो लेने की बात कहते हैं.

ये भी पढ़ें

आलिया के लिए प्रोटेक्टिव हुए रणबीर

रणबीर कपूर का प्रोजेक्टिव साइड देख फैन्स काफी खुश हैं और आलिया भट्ट भी वीडियो में सिर्फ अपने पति को प्यार भरी नजरों से देखते हुए नजर आ रही हैं. आलिया के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट नजर आ रही है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि वो रणबीर की हरकत से काफी खुश हैं. रणबीर अपनी पत्नी आलिया का हाथ पकड़ते हैं और अंदर पार्टी की तरफ चले जाते हैं. हालांकि फीमेल फैन की हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को भी रास नहीं आई है.

रणबीर और आलिया की अपकमिंग फिल्म

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये आलिया का पर्सनल बॉडीगार्ड है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि लोगों के अंदर एटीकेट्स नहीं है. वहीं एक ने लिखा, लोगों को बीहेव करना सीखना चाहिए. बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों को संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में साथ देखा जाएगा. विकी कौशल भी इस फिल्म में लीड रोल में होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| एनिमल तो करंट फिल्म…बैडएस रविकुमार की रणबीर कपूर से तुलना पर बोले हिमेश… – भारत संपर्क| ‘एलन तो मेरे इशारों पर नाचता था’, मस्क के ’13वें बच्चे की मां’ ने किया शॉकिंग दावा| राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| अजय जडेजा का आरोप- अंपायर को सेट करके रखता था पाकिस्तान का गेंदबाज, दे देता… – भारत संपर्क