अजय जडेजा का आरोप- अंपायर को सेट करके रखता था पाकिस्तान का गेंदबाज, दे देता… – भारत संपर्क

0
अजय जडेजा का आरोप- अंपायर को सेट करके रखता था पाकिस्तान का गेंदबाज, दे देता… – भारत संपर्क

जडेजा का पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आरोप (फोटो- PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. कमेंट्री के अलावा भी खिलाड़ी खेल के मुद्दे पर बात करते हुए देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच रद्द हो चुके मैच के लिए भी कई पूर्व खिलाड़ी बातचीत करते हुए नजर आए. लेकिन इस दौरान अजय जडेजा ने पाक के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद पर आरोप लगाया कि वो अंपायर को सेट करते रखते थे. हालांकि ये आरोप उन्होंने मजाकिया अंदाज में लगाए थे. आइए जानते हैं कि माजरा क्या है और जडेजा ने क्या कुछ कहा है?
जडेजा ने मुश्ताक अहमद को बताया ‘बदमाश’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के रद्द हो चुके मैच के दौरान दौरान अजय जडेजा, निखिल चोपड़ा, वकार यूनिस और वसीम अकरम बातचीत कर रहे थे. वो अपने क्रिकेट के पुराने दिनों को लेकर चर्चा कर रहे थे. तब जडेजा ने मुश्ताक को मजाकिया लहजे में ‘बदमाश’ बताया. फिर उनसे सवाल किया गया कि आपने अंडर 19 में देखा है वो बदमाश थे लेकिन उनमें टैलेंट नहीं था? इस पर उन्होंने कहा कि टैलेंट तो भर-भरके था. उनसे पूछा गया कि किस चीज का? तो हंसते हुए जडेजा ने कहा, उनकी गेंदबाजी में बहुत टैलेंट था. एक तो ये है कि आपको गेंदबाज बॉल करके आउट करता है या बीट करता है लेकिन ये (मुश्ताक) आपको बातों में ही पहले आउट कर लेते थे बॉल तो बाद में करते थे.

मुश्ताक ने दिया जडेजा को जवाब
शो में तब ही वीडियो कॉल के जरिए मुश्ताक अहमद भी जुड़ गए. मुश्ताक ने कहा शो में जडेजा साहब (अजय जडेजा) बैठे हुए हैं. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने भारत के लिए और मैंने पाकिस्तान के लिए अंडर 19 में खेला है. उनसे पूछे कि चार टेस्ट मैचों में चार हाफ सेंचुरी मैंने छठे और सातवें नंबर पर खेलते हुए बनाई थी मैं इतना टैलेंटेड था.
जडेजा ने मुश्ताक अहमद पर लगाए आरोप
जडेजा ने आगे मुश्ताक की बात के बाद कहा कि चार पचास जो इन्होंने किए वो सच है. उस सीरीज में मुश्ताक ने ज्यादा रन बनाए थे. इंजी (इंजमाम उल हक) ड्रॉप हो गया था दो मैच के बाद. विक्की (वकार यूनिस) भी ड्रॉप हो गया था एक मैच के बाद. मुश्ताक नहीं हुआ था. लेकिन इसमें ये भी तो हो सकता है कि हम इतने बुरे थे कि ये हाफ सेंचुरी कर पाया. क्योंकि मैं मेन बॉलर था. मुझे ही विकेट निकालने थे तो आप सोच सकते हैं. लेकिन मुश्ताक ने उस सीरीज में मुझे चार बार एलबीडब्ल्यू आउट किया था. इसके आगे जडेजा ने कहा कि मुश्ताक में हर तरह का टैलेंट था. इस दौरान जडेजा मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने कहा, उसमें बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का तो टैलेंट है ही लेकिन अम्पायर्स से बात करके उनको पकाने का भी टैलेंट था. क्योंकि मुश्ताक अपील करें और अंपायर आउट ना दे ऐसा हो ही नहीं सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क