श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव…- भारत संपर्क

0
श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सुभाष चौक सरकंडा स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महा रुद्राभिषेक प्रातः 5:00 बजे प्रारंभ हुआ, जो अगले दिन प्रातः 5:00 बजे तक निरंतर चलता रहा। रात्रि में चार पहर विशेष रुद्राभिषेक हुआ, जिसमें विभिन्न पवित्र पदार्थों से भगवान शिव का अभिषेक किया गया।

अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण
गुरुवार को मंदिर परिसर में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक महाशिवरात्रि के अवसर पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।  इस पावन अवसर पर दूर-दूर से भक्तजन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव के दर्शन एवं अभिषेक हेतु मंदिर पहुंचे।

विशेष पूजन एवं अभिषेक विधि
पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि विभिन्न इच्छाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग वस्तुओं से अभिषेक किया जाता है, जैसे –

  • वर्षा के लिए जल से
  • धन प्राप्ति के लिए मधु से
  • पुत्र प्राप्ति के लिए गौ दुग्ध से
  • व्याधि शांति के लिए कुश जल से
  • मोक्ष प्राप्ति के लिए तीर्थ जल से
  • शत्रु नाश के लिए सरसों के तेल से

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि रात्रि साधना, ध्यान, जप और तप के लिए सर्वश्रेष्ठ समय होती है। विशेष रात्रियों में किया गया पूजन अनंत गुना फल देता है।

विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
महाशिवरात्रि पूजन में डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज), श्री रजनीश सिंह (आईपीएस, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर), श्री प्रभात मिश्रा (आईएफएस, मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर), श्री राजेंद्र जयसवाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी), श्रीमती अर्चना झा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), श्री राम गोपाल करियारे (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात) सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, समाज के गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से रुद्राभिषेक एवं पूजन में भाग लिया। पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज स्वयं पूजन में उपस्थित रहे।

शिवभक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम
महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में ओम नमः शिवाय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की आराधना कर शिव कृपा प्राप्त करने की कामना की। इस शुभ अवसर पर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Champions Trophy: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका- किन्हें मिलेगा … – भारत संपर्क| बस्तर की जनजातीय कला-संस्कृति के धरोहर को पुनर्जीवित करने “बस्तर पंडुम” का होगा भव्य आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिना शराब बेचे ही UP सरकार ने कमा लिए 1545 करोड़ रुपए, भर गया सरकारी खजाना! – भारत संपर्क| जीवेश मिश्रा से विजय मंडल तक… नीतीश कैबिनेट के 7 नए लेकिन मंझे चेहरों का…| UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th अर्थशास्त्र…