AFG vs ENG: या तो Win है या फिर Learn है… इंग्लैंड की बड़बोली टीम को ना ज… – भारत संपर्क

0
AFG vs ENG: या तो Win है या फिर Learn है… इंग्लैंड की बड़बोली टीम को ना ज… – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर इंग्लैंड (फोटो-पीटीआई)
या तो विन है, या फिर लर्न है…पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रिजवान की इस बात का मजाक बहुत बनाया जाता है लेकिन अब उनकी ये बात इंग्लैंड की मजबूत टीम पर बिल्कुल फिट बैठती है. दरअसल इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है. टूर्नामेंट के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म हो गया. यहां बड़ी बात ये है कि ये हार इंग्लैंड की टीम और उसके बातूनी खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा सबक लेकर आई है जो इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले बड़ी डींगे हांक रहे थे. बात हो रही है इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट की जो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से पहले भारत में थे और वो ये कहते नजर आ रहे थे कि अगर उनकी टीम 0-3 से वनडे सीरीज हारेगी और उसके बाद वो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हारेंगे तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी. लेकिन अब देखिए इंग्लैंड का क्या हश्र हुआ.
इंग्लैंड का पत्ता साफ
इंग्लैंड की टीम ना तो भारत से वनडे सीरीज में एक मैच जीत पाई और ना ही वो चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ कर पाई. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से उसे हार मिली और दूसरे मैच में ये टीम अफगानिस्तान से भी हार गई जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेल रही है. पूरी दुनिया को इस बात का आभास था कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तानी सरजमीं पर किसी ना किसी का खेल जरूर बिगाड़ सकती है और वो सच भी साबित हुआ. इंग्लैंड के खिलाड़ी दबाव भरे मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए और अब उन्हें खाली हाथ अपने घर लौटना होगा.
इंग्लैंड की टीम हारी क्यों?

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को बेहद हल्के में लेना
भारत में की गई अपनी गलती से नहीं सीखना
भारत में प्रैक्टिस ठीक से नहीं करना
खिलाड़ियों का अति आक्रामक रुख अख्तियार करना

ऐसे हारा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने बेहद ही खराब गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान से 50 ओवर में 325 रन खा लिए. अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ये अकेली पारी ही इंग्लैंड पर भारी साबित हुई. जवाब में इंग्लैंड ने भी 317 रन बनाए. 47 ओवर के बाद तक ये टीम आसानी से मैच जीत रही थी लेकिन जो रूट और जेमी ओवर्टन का विकेट गिरने के बाद पूरा पासा पलट गया. अफगानिस्तान ने अंत में ये मैच 8 रनों से जीत लिया. अफगानिस्तान की गेंदबाजी के हीरो ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई रहे जिन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट लिए. ये पांच विकेट एक तरह से इंग्लैंड के बड़बोले खिलाड़ियों के मुंह पर तमाचे की तरह हैं. उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इस हार से लर्न करेंगे क्योंकि विन तो अफगानिस्तान की हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क| कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क| X-Ray के बहाने खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल… विभाग…