सिरगिट्टी पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली सफलता, धारदार…- भारत संपर्क

0
सिरगिट्टी पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली सफलता, धारदार…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत सरप्राइज़ चेकिंग के दौरान एक आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक चापड़नुमा चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत कड़ी निगरानी और सरप्राइज़ चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक रजनीश सिंह द्वारा टीम गठित कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी।

26 फरवरी 2025 को चेकिंग के दौरान काली मंदिर, मन्नाडोल रोड के पास पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चापड़नुमा चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ बिल्ली मानिकपुरी (30 वर्ष) निवासी तिफरा, थाना सिरगिट्टी के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सिरगिट्टी पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत इस तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क