विधायक पटेल ने उठाया कटघोरा वन मंडल का मुद्दा- भारत संपर्क
विधायक पटेल ने उठाया कटघोरा वन मंडल का मुद्दा
कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल ने पहला सवाल प्रेमचंद पटेल ने पूछा। उनका सवाल था कि कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत वन विभाग ने साल 2023-24 और 2024-25 में कितने कामों की स्वीकृति दी गई। मंत्री केदार कश्यप ने प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि कटघोरा में लगभग 5 हजार 346 काम स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से 3 हजार 19 काम पूरे हो गए हैं. 2027 काम प्रगति पर है जो जल्द से जल्द पूरे करा लिए जाएंगे।पटेल ने पूछा कि वन विभाग की तरफ से ही ये काम कराए जा रहे हैं या फिर दूसरे विभागों को भी एजेंसी बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि वन विभाग को ही एजेंसी बनाई गई है।