फ्लॉप फिल्म से पैदा की ब्लॉकबस्टर, कमाए 5 गुना पैसे, कौन है मार्को के डायरेक्टर,… – भारत संपर्क

0
फ्लॉप फिल्म से पैदा की ब्लॉकबस्टर, कमाए 5 गुना पैसे, कौन है मार्को के डायरेक्टर,… – भारत संपर्क
फ्लॉप फिल्म से पैदा की ब्लॉकबस्टर, कमाए 5 गुना पैसे, कौन है मार्को के डायरेक्टर, जिसे करण जौहर ने किया साइन

कौन है मार्को का डायरेक्टर?

फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की फिल्में पिछले कुछ समय से वैसे चार्म में नहीं हैं जैसे पहले हुआ करती थीं. पूरे घर के लोगों को बांधने का जिम्मा करण जौहर की फिल्मों पर होता था. उनकी रोमांटिक फिल्मों के आगे कोई नहीं टिक पाता था. लेकिन पिछले कुछ समय में करण जौहर की फिल्मों में वो पुरानी वाली बात नजर नहीं आ रही. ऐसे में करण ने भी कुछ अलग करने की ठानी है. एक्टर ने अब मार्को की सफलता को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर हनीफ अदेनी संग एक्शन फिल्म के लिए कोलाबोरेट करने का फैसला लिया है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री में ये नया नाम कौन है.

हनीफ ने 8 साल पहले साल 2017 को साउथ सुपरस्टार मामूट्टी संग अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी फिल्म द ग्रेट फादर की बहुत तारीफ हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपये का था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. मतलब कि अपनी पहली ही फिल्म से हनीफ ने कोहराम मचा दिया था.

दूसरी फिल्म रही फ्लॉप

इसके बाद फिल्ममेकर ने अपनी दूसरी फिल्म बनाई. ये एक एक्शन फिल्म थी और इसका नाम था मिखाइल. मगर अफसोस कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके जस्ट बाद उनकी फिल्म रामचंदर बॉस एंड कॉर्पोरेशन रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बुरी तरह पिट गई. मगर डायरेक्टर हनीफ भी कहां हार मानने वाले थे. भला करियर की शुरुआत में ही वे फ्लॉप का कलंक अपने कंधे पर लेकर कहां-कहां घूमते. और इसी फ्लॉप के स्पिन ऑफ से उपजी एक सुपरहिट फिल्म मार्को.

Marco Director Film

मार्को का उदय हनीफ का भौकाल

मार्को फिल्म हनीफ के लिए संजीवनी बूटी साबित हुई. पहली फिल्म के बाद से लगतारा दो फ्लॉप देने के बाद उनके ऊपर भी बहुत प्रेशर था. और उन्होंने अपनी ही फ्लॉप फिल्म के एक कैरेक्टर को एक्सपैंड करते हुए एक ऐसी फिल्म बनाई जो फैंस का भरोसा जीतने में सफल रही. इस फिल्म से मार्को का किरदार एक बड़ा किरदार बन गया और हनीफ का ट्रैक रिकॉर्ड भी सुधर गया.

ये भी पढ़ें- 16 साल, 8 में से 8 FLOP, तो गोविंदा का बॉलीवुड से हो चुका है पैकअप

मिली करण जौहर की फिल्म

अब मार्को डायरेक्टर को करियर की शुरुआत में ही बड़े प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन मिल गया है. वे करण जौहर के साथ एक नई एक्शन फिल्म के लिए कोलाबोरेट कर रहे हैं. इसके अलावा वे ममुट्टी की ही एक फिल्म की स्क्रीनराइटिंग करते भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, डाक विभाग और CISF में…| दो दिवसीय पाली महोत्सव का आज होगा भव्य समापन, बॉलीवुड सिंगर…- भारत संपर्क| अर्जुन तेंदुलकर की जमकर धुनाई, 2 विकेट लिए लेकिन 7 छक्के लगाकर इस बल्लेबाज … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘छावा’ हिंदी फिल्म को किया टैक्स फ्री घोषित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 749 रुपए में 2 साल के लिए Amazon Prime, इस सस्ते प्लान में हैं कमाल के… – भारत संपर्क