बेरहम बिहार पुलिस! बिना किसी गलती के खड़े आदिवासी युवक पर बरसाई लाठियां

0
बेरहम बिहार पुलिस! बिना किसी गलती के खड़े आदिवासी युवक पर बरसाई लाठियां
बेरहम बिहार पुलिस! बिना किसी गलती के खड़े आदिवासी युवक पर बरसाई लाठियां

पुलिस ने निर्दोष को पीटा

बिहार पुलिस की अमानवीयता एक बार फिर उजागर हुई है. राज्य के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आदिवासी युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. घटना सेमली प्रखंड के छोहाड़ पंचायत की है. इलाके में गश्ती पर निकली पुलिस ने एक निर्दोष आदिवासी युवक को पकड़ लिया.

पुलिस ने आदिवासी युवक को सड़क किनारे खड़े रहने और गाड़ी को साइड न देने के आरोप में पकड़ा था और बिना किसी कारण सरेआम लाठी-डंडों से पीटने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने युवक को सड़क पर लिटाया और उसे निर्दयता से पीट रही है. पुलिस के साथ साथ थाने के प्राइवेट ड्राइवर ने भी आदिवासी युवक पर तो लाठियों की बौछार कर दी. वहीं मार खा रहा आदिवासी युवक दया की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने कोई अपराध नहीं किया था, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे सजा देने जैसी बर्बरता दिखाई. वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस के इस क्रूर व्यवहार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फैल गया है. घटना के बाद से स्थानीय लोग पुलिस की इस बर्बरता पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने तुरंत इसपर कार्रवाई की. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कटिहार एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगी हैं.

RJD ने साधा निशाना

इस मामले को लेकर RJD ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. एक्स पर पोस्ट कर आरजेडी ने लिखा, “नीतीश कुमार ने हत्या, अपहरण और दलित अधिकारियों को पीटने वाले बीजेपी विधायक को मंत्री बनाया है. यही नीतीश कुमार का असली चाल, चेहरा और चरित्र है। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है. बीजेपी तो है ही गुंडों की पार्टी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण सम्पन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ramadan Tips: सेहरी में खाएं ये फूड्स, पूरे दिन रहेंगे हाइड्रेट| WPL 2025: फेल हुईं स्मृति मंधाना-एलिस पैरी, RCB ने लगाई हार की हैट्रिक, GG … – भारत संपर्क| *शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण:…- भारत संपर्क| जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 5 मार्च को — भारत संपर्क