सजा के एक दिन बाद इमरान खान पर एक और एक्शन, चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश! | Pakistan…
इमरान खान पर एक्शन
पाकिस्तान में चुनाव से पहले इमरान खान को एक और सरकारी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. इस्लामाबाद में सादे कपड़ों में अधिकारियों ने इमरान खान की पार्टी के केंद्रीय सचिवालय पर छापे की कार्रवाई की और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया. यही नहीं तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्यों को इस दौरान कैंपस में दाखिल होने से रोक दिया गया. छापे की ये कार्रवाई पीटीआई की एक चुनावी जनसभा से ठीक पहले की गई, जो इस्लामाबाद में ही होनी थी. हालांकि छापे की कार्रवाई के बाद भी पीटीआई ने वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में ये फैसला किया गया कि 15 दिन के अंदर संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का आरोप है कि पार्टी की इस्लामाबाद समेत सभी राज्यों की राजधानी में चुनावी सभा करने की योजना थी. इसके लिए सभी स्टेशनों को इंटरनेट से जोड़ने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सिविल ड्रेस में आए पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने पार्टी के केंद्रीय सचिवालय पर आकर सबसे पहले वहां तैनात गार्डों को हटा दिया और बिल्डिंग को अपने काबू में ले लिया. इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया. यही नहीं पीटीआई का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने रैली में शामिल हो रहे पार्टी सदस्यों को धमकी भी दी. उनसे कहा गया कि अगर वो किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा लेंगे तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
इमरान के आरोप पर प्रशासन की सफाई
इस्लामाबाद के एक पुलिस अधिकारी का इस मामले में कहना है कि कोई भी छापेमारी बिना मजिस्ट्रेट की इजाजत के नहीं की जा सकती. जबकि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी ही नहीं किया गया है. अधिकारी वहीं सुरक्षा प्रदान करने गए थे. प्रशासन को इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ आए फैसले के बाद विरोध प्रदर्शन का आशंका थी. अधिकारी ने सफाई में कहा कि पुलिस ने पार्टी के केंद्रीय सचिवालय में प्रवेश नहीं किया. वो बिल्डिंग के बाहर ही मौजूद थे.
इमरान की पार्टी को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश?
इमरान खान और उनकी पार्टी पर आम चुनाव से पहले कार्रवाई की गई है. पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी पार्टी के दूसरे कई नेताओं के नामांकन पत्र खारिज किए जाने के साथ-साथ पीटीआई के चुनाव चिन्ह क्रिकेट बैट को भी अस्वीकार किया गया. एक दिन पहले तोशाखाना मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14-14 साल की सजा हुई है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, बुशरा बीबी के कहने पर इमरान खान ने तोशाखाने से कई कीमती गिफ्ट लिए थे.