बस की टक्कर से बाइक सवार 3 घायल- भारत संपर्क
बस की टक्कर से बाइक सवार 3 घायल
कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम जारी है। एक के बाद एक सडक़ हादसे हो रहे हैं। उरगा क्षेत्र के रामभाठा तालाब लबेद के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक राजा राम सोनवानी समेत तीन घायल हो गए। घायल के ससुर ग्राम पताढ़ी बेंगचुलभाठा निवासी जगदीश प्रसाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूल बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।