भूत-प्रेत के शक में युवक से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
भूत-प्रेत के शक में युवक से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

मस्तूरी, बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव में भूत-प्रेत और जादू-टोने के शक में एक युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक सरोज खाण्डेकर (35 वर्ष) ने 12 फरवरी 2025 को पंचायत चुनाव के दौरान चिकन पार्टी में शराब का अत्यधिक सेवन किया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा। उसके छोटे भाई शैलेन्द्र और मुकेश खाण्डेकर ने इसे भूत-प्रेत का साया समझकर अपने बड़े भाई मनोज खाण्डेकर और पिता गोरे लाल खाण्डेकर को झाड़-फूंक के लिए बुलाया।

इसके बाद, चारों ने सरोज को झाड़-फूंक के नाम पर गालियां दीं और कोर्रा व बांस की छड़ी से उसकी पिटाई की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि मारपीट के कारण सरोज की मौत हुई थी।

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में शैलेन्द्र खाण्डेकर (35 वर्ष), मुकेश खाण्डेकर (30 वर्ष), मनोज खाण्डेकर (42 वर्ष) और गोरे लाल खाण्डेकर (69 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

कड़ी धाराओं में मामला दर्ज

चारों आरोपियों पर धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस तथा टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5, 6, 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और उप पुलिस अधीक्षक डी.आर. टंडन के निर्देश पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद घटना में इस्तेमाल कोर्रा और बांस की छड़ी जब्त की गई।

आरोपियों को 27 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई… – भारत संपर्क| HPSC Assistant Professor Recruitment 2025: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की…| रमजान में रखने जा रहे हैं रोजा, इन टिप्स की मदद से पूरे दिन रहेंगे एनर्जेटिक| नदी में नहाने उतरा शख्स, मस्ती के बीच हुई मगरमच्छ की एंट्री… खौफनाक वीडियो| ‘आप बद्तमीजी करते हैं…’ योगराज सिंह ने सुनाई खरी-खोटी, अब वसीम अकरम ने दि… – भारत संपर्क