Video: 5 साल के बच्चे पर खूंखार Rottweiler ने किया हमला, ढाल बनकर लेट गई मां, खरोंच…

0
Video: 5 साल के बच्चे पर खूंखार Rottweiler ने किया हमला, ढाल बनकर लेट गई मां, खरोंच…
Video: 5 साल के बच्चे पर खूंखार Rottweiler ने किया हमला, ढाल बनकर लेट गई मां, खरोंच तक नहीं आने दिया

कुत्ते के हमले से बच्चे को बचाने के लिए ढाल बन गई मांImage Credit source: X/@RT_russian

रूस के येकातेरिनबर्ग से रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य सामने आया है, जब अपने पांच साल के बेटे को खूंखार रॉटविलर कुत्ते के हमले से बचाने के लिए एक बहादुर मां खुद ढाल बनकर लेट गई. वीडियो में महिला को अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए बर्फीले रास्ते पर संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है, जबकि खूंखार कुत्ता पीछे खड़ा है.

यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि मां के साहस का जबरदस्त उदाहरण भी है. क्योंकि अपने बच्चे को बचाने के लिए जिस तरह से वह जान की परवाह किए बिना कुत्ते के सामने ढाल बनकर लेट गई, वह मां की ममता का अद्वितीय प्रेम और निस्वार्थ बलिदान को दर्शाता है.

रॉटविलर जैसी मजबूत और खूंखार ब्रीड के कुत्ते के अटैक को झेलना आसान नहीं होता, खासकर तब जब वह आक्रामक मूड में हो. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहगीर मदद की कोशिश भी करते हैं, लेकिन कुत्ते के हिंसक व्यवहार ने स्थिति को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया. एक मिनट 20 सेकंड लंबे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुत्ते के काटने से महिला का खून बह रहा है. वह गंभीर रूप से जख्मी है, पर अपने बच्चे पर कोई आंच नहीं आने देती. वहीं, कुत्ता गुस्से से गुर्रा रहा है और किसी को भी पास नहीं आने दे रहा. ये भी देखें: महिला ने अपने बेटे की बेरहमी से की हत्या, बोली- उसकी आखिरी इच्छा थी

खूंखार कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, तो ढाल बनकर लेट गई मां

रशिया टुडे ने चश्मदीद के हवाले से बताया कि महिला के दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आईं, जबकि बायां हाथ टूट गया. इस खौफनाक दृश्य को एक व्यक्ति ने अपनी कार से रिकॉर्ड किया, जिसने खूंखार कुत्ते के साथ संघर्ष शुरू होने पर खून से सनी बर्फ को भी कैमरे में कैद कर लिया. ये भी देखें: Viral Video: भोलेनाथ के सामने सांड का ‘नमन’, देखकर रोमांचित हुए लोग

स्थानीयों का कहना है कि कुत्ता मालिक की पकड़ से छूटने के बाद इलाके में घूम रहा था, तभी यह घटना घटी. इस भयावह घटना से पता चलता है कि खतरनाक नस्ल के कुत्तों को खुला छोड़ने का अंजाम कितना भयावह हो सकता है. क्या लगता है, ऐसे मामलों में बड़ी और आक्रामक नस्ल के पालतू कुत्तों के लिए क्या और कड़े नियम नहीं होने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दीपक के लिए रहीमा बनी रिद्धि, दिल्ली से बरेली आकर लिए सात फेरे… 2 साल पुर… – भारत संपर्क| JDU को किससे खतरा, निशांत को पावर सेंटर बनाने के पीछे किसका दिमाग, क्या यही…| खूंटाघाट पहाड़ी क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से सनसनी, हत्या…- भारत संपर्क| मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| साय सरकार में शासन के आदेश का हो गया है टांय-टांय….शासन के…- भारत संपर्क