अब संसद में उड़ेगा पाकिस्तानी टीम का मजाक! हार के बाद पाक PM शहबाज ले सकते ह… – भारत संपर्क

0
अब संसद में उड़ेगा पाकिस्तानी टीम का मजाक! हार के बाद पाक PM शहबाज ले सकते ह… – भारत संपर्क

संसद में गूंजेगा पाक की हार का मुद्दा (फोटो- PTI)

29 साल बाद पाकिस्तान कोई आईसीसी इवेंट (चैंपियंस ट्रॉफी 2025) होस्ट कर रहा है, लेकिन लगातार दो हार के बाद वो पांच दिन में ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. इसके बाद पाकिस्तानी आवाम से लेकर उसके पूर्व क्रिकेटर्स तक ने अपनी टीम पर जमकर भड़ास निकाली और उसका मजाक उड़ाया है. वहीं अब पाकिस्तानी टीम की किरकिरी संसद में भी हो सकती है. दरअसल पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ पाकिस्तानी संसद में अपनी टीम की शर्मनाक हार का मुद्दा उठा सकते हैं.
पाकिस्तानी संसद में गूंजेगा पाक की हार का मुद्दा
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी पीएम अपनी टीम की हार के बाद बड़ा एक्शन ले सकते हैं. पाक पीएम शहबाज शरीफ के सहयोगी राणा सनाउल्लाह ने बताया है कि पीएम व्यक्तिगत रूप से इस चीज पर ध्यान देंगे और हम उनसे आग्रह करेंगे कि वो क्रिकेट संबंधित इन मुद्दों को संसद में उठाए.
राणा सनाउल्लाह पाकिस्तानी पीएम शहबाज के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है और वो जल्दी इस आईसीसी इवेंट से बाहर हो गई. इस मामले पर पाकिस्तान की सरकार संज्ञान लेगी. उनके मुताबिक इस मुद्दे पर संसद के भीतर शरीफ खुद बात करेंगे.
PCB पर कसा जाएगा शिकंजा
पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट के होस्ट होने के चलते उसे आईसीसी ने करोड़ों रुपये की राशि दी थी, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने लाहौर और कराची के स्टेडियम का रेनोवेशन कराया था. इसके अलावा भी उसने टूर्नामेंट को लेकर और भी खर्च किए. राणा ने कहा पीसीबी पर होने वाले खर्च को देश और संसद के सामने उजागर किया जाए. उनके मुताबिक पाकिस्तान में जमीनी और जिला स्तर का क्रिकेट भी खराब दौर से गुजर रहा है. वहीं पीसीबी को प्रोफेशनल लेवल पर खेले जा रहे क्रिकेट को लेकर होने वाले खर्च के लिए जवाबदेह बनाने की जरूरत है.
बिना जीते पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हुआ सफर
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार झेली थी. इसके बाद उसे भारत ने दुबई में धूल चटा दी थी. इसी के साथ पाक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उसे अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना था लेकिन बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया. वहीं पाकिस्तान टीम का सफर इस टूर्नामेंट में बिना जीते ही खत्म हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दीपक के लिए रहीमा बनी रिद्धि, दिल्ली से बरेली आकर लिए सात फेरे… 2 साल पुर… – भारत संपर्क| JDU को किससे खतरा, निशांत को पावर सेंटर बनाने के पीछे किसका दिमाग, क्या यही…| खूंटाघाट पहाड़ी क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से सनसनी, हत्या…- भारत संपर्क| मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| साय सरकार में शासन के आदेश का हो गया है टांय-टांय….शासन के…- भारत संपर्क