भव्य संकीर्तन कार्यक्रम मे झूमे भक्त- भारत संपर्क
भव्य संकीर्तन कार्यक्रम मे झूमे भक्त
कोरबा। नगर पालिका दीपका क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन, बस स्टैंड में फाल्गुन के रंग श्याम के संग नामक भव्य संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उपस्थित श्याम भक्तों ने संकीर्तन में जमकर झूमे। भक्ति संगीत और संकीर्तन की इस संध्या में अमोल-शुभम, विकास कपूर, अमित अग्रवाल, ऋतुराज अग्रवाल, अभिषेक गर्ग और निर्मल म्यूजिकल युगल, दुर्ग जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति का माहौल बनाया। कार्यक्रम का संचालन सजीव शर्मा ने किया। विशेष आयोजन समिति कराने वाले श्याम, बुलाने वाले श्याम और निमंत्रक श्री श्याम भक्त परिवार दीपका के तत्वावधान में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।