बजट मे कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता हो शामिल,…- भारत संपर्क
बजट मे कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता हो शामिल, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने 12 बिंदु शामिल करने रखी मांग
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने केन्द्र के समान राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को महंगाई भत्ता समेत विभिन्न 12 मांगों को प्रदेश सरकार से बजट में शामिल करने की मांग की है। यह मांग पत्र संघ द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में भोजनावकाश के समय कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम भेजा गया है। संघ के जिलाध्यक्ष विनय सोनवानी ने बताया कि चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुरूप सरकार गठन के 1 वर्ष के पश्चात भी लागू नहीं किया गया। जिससे प्रदेश की कर्मचारियों में आक्रोश है।इसी का शासन को ध्यान आकर्षण करने 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, 300 दिनों का अर्जित अवकाश, सभी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियमित किए जाने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा, श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश सभी विभागों में प्रदान किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पदों पर 10 प्रतिशत का नियम शिथिल करने, संघों को विभाजित मध्य प्रदेश की भांति स्थाई मान्यता दिए जाने संबंधी आदि मांग शामिल हैं।