Ranji Trophy Final: 22 साल के बॉलर ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर… – भारत संपर्क

0
Ranji Trophy Final: 22 साल के बॉलर ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर… – भारत संपर्क

हर्ष दुबे ने फाइनल में ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.Image Credit source: PTI
रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का अंत एक शानदार रिकॉर्ड के साथ हो रहा है. सिर्फ 22 साल के एक गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विदर्भ और केरल के बीच चल रहे फाइनल के तीसरे दिन बाएं हाथ के युवा स्पिनर हर्ष दुबे ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. दुबे ने केरल की पारी में 9वां विकेट लिया और इसके साथ ही इस सीजन में 69वां विकेट हासिल कर लिया. ये रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
फाइनल के तीसरे दिन तोड़ा रिकॉर्ड
नागपुर में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार 28 फरवरी को केरल की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई. इसमें हर्ष दुबे ने बड़ी भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट में पहले ही विकेटों की झड़ी लगाने वाले हर्ष दुबे ने टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस गेंदबाज ने फाइनल में भी ये सिलसिला जारी रखा और पहली पारी में केरल के 3 विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने पहले तो स्टार बल्लेबाज आदित्य सरवटे का विकेट हासिल किया, जिन्होंने 79 रन की दमदार पारी खेली.
इसके बाद दुबे ने सलमान नजीर का विकेट लिया और एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ये रिकॉर्ड बिहार के आशुतोष अमन के नाम था, जिन्होंने 2018-19 सीजन में सबसे ज्यादा 68 विकेट लेकर इतिहास रचा था. हर्ष के सामने ये रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था और उन्होंने केरल का नौवां विकेट गिराकर ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. हर्ष ने एमडी निधीश को LBW आउट कर ये रिकॉर्ड तोड़ा और अपना नाम रणजी ट्रॉफी के करीब 90 साल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखवा लिया.
सिर्फ 3 साल का करियर, बना दिया रिकॉर्ड
महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष दुबे की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. दुबे ने दिसंबर 2022 में ही रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और ये उनका सिर्फ तीसरा ही सीजन है. इस फाइनल से पहले तक बाएं हाथ के स्पिन-ऑलरउंडर ने सिर्फ 17 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले थे, जिसमें 94 विकेट उनके खाते में आए हैं. अपने इतने छोटे से करियर में ही हर्ष ने 8 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. इस सीजन में अभी तक हर्ष 19 पारियों में 16.98 के बेहतरीन औसत के साथ 69 विकेट झटक चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दे दना दन छक्के… धोनी ने दिखाया IPL 2025 का ट्रेलर, CSK ने शेयर किया विस्… – भारत संपर्क| चंद्र कुमारी अग्रवाल का निधन — भारत संपर्क| ‘वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम- भारत संपर्क| साढ़े तीन साल तक अंधेरे में…कामयाबी की कीमत चुकाकर इस एक्टर ने ऐसे ली थी… – भारत संपर्क| दीपक के लिए रहीमा बनी रिद्धि, दिल्ली से बरेली आकर लिए सात फेरे… 2 साल पुर… – भारत संपर्क