‘वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम- भारत संपर्क

0
‘वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम- भारत संपर्क

बिलासपुर, 28 फरवरी 2025/भारतीय रिज़र्व बैंक प्रति वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह समूचे देश भर में आयोजित करता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन 24 फरवरी को रायपुर में ¹क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, विशेष सचिव, वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, उप महाप्रबंधक, एसबीआई और अन्य बैंक अधिकारियों ने किया।

इसी तारतम्य में प्रार्थना सभा भवन में आज महिला उद्यमियों हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक, छत्तीसगढ़ कार्यालय ने ‘वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ की विषयवस्तु पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक के श्री दीपेश तिवारी, सहायक महाप्रबंधक, श्री दिग्विजय राऊत, प्रबंधक, श्री आकाश सिंघल, सहायक आरबीआई, श्री दिनेश उरांव अग्रणी जिला प्रबंधक, एसबीआई एवं श्री एस एम देशकर, एसबीआई और एफ एल सी, समर्पित के स्टेट हेड श्री हितेश मिश्र ने बिलासपुर क्षेत्र की महिला उद्यमियों हेतु आधारभूत बैंकिंग, फ्रॉड से बचाव, डिजिटल साइबर हायजीन, शिकायत निवारण प्रणाली पर सत्र लियें। एसबीआई के उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन एवं पंजाब नैशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री जगदीश राय ने महिला उद्यमी शशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम एल कुसरे ने नई उद्योग नीति एवं महिलाओं हेतु विशिष्ट प्रावधानों पर महिला उद्यमियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बिलासपुर की कामयाब महिला उद्यमी प्रीतमा वस्त्रकार ड्रोन दीदी, सपना सराफ़ पैड दीदी, पिंकी शर्मा बिलासपुर की पहली महिला ड्राइविंग स्कूल की अध्यक्ष एवं विभिन्न उद्यमों से जुड़ी 126 से अधिक महिलायें बैंक अधिकारी, सी एफ एल समर्पित के काउंसलर, आर्सेटी के डायरेक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे। कार्यशाला के अंत में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क