Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई… – भारत संपर्क

0
Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई… – भारत संपर्क
Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई पेशकश

सना खान रमजान शो

भारत में 2 मार्च से रमजान शुरू हो रहा है. इस पाक महीने में तमाम मुसलमान एक महीने तक रोजा रखेंगे. इस खास मौके पर शोबिज की दुनिया छोड़ चुकीं सना खान एक नया शो लेकर आ रही हैं, जिसमें रमजान और दीन से जुड़ी बातें होंगी. सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

सना खान के शो का नाम है ‘रौनक-ए-रमदान’. इस शो को वो भारत का पहला रमजान शो कह रही हैं. सना ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें उन्होंने नमाज, इफ्तार और सेहरी की झलक दिखाई हैं. इस वीडियो में उनके पति मुफ्ती अनस सैयद भी नजर आ रहे हैं. सना ने कहा कि ये उनका पुराना सपना था, जो अब पूरा हो रहा है.

ये भी पढ़ें

सना खान के दिल के करीब रमजान

सना खान ने लिखा, “आज जो मैं बात आपके साथ शेयर करने जा रही हूं वो सिर्फ एक अनाउमेंट नहीं है बल्कि हमारे दिल का एक बहुत पुराना सपना है, जो अब पूरा हो रहा है. हम लेकर आ रहे हैं इंडिया का पहला रमजान शो ‘रौनक-ए-रमदान’. बचपन से लेकर आज तक रमजान हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “सेहरी की वो खामोशी, इफ्तार की वो रौशनी, मस्जिद में वो गुजरे सुकून भरे पल, ये सब हमेशा एक महसूस बनकर दिल में रहते हैं. हमेशा सोचा था कि काश कोई ऐसा शो हो, जो सिर्फ रमजान के बारे में न हो बल्कि रमजान को महसूस भी कराए. और आ वो दिन आ गया है.” सना ने बताया कि इस शो में हम दीन की गहरी बातें करेंगे, मेहमान आएंगे जो अपनी कहानियां शेयर करेंगे और मैं खुद इफ्तार के लिए एक खास डिश बनाऊंगी और बनवाऊंगी, जो सिर्फ एक खाना नहीं बल्कि एक दुआ होगी.

कहां देख सकेंगे सना खान का शो?

सना खान का ये शो 1 मार्च से शुरू हो रहा है. आप हर रात 8:30 बजे उनका शो उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे. एक समय पर सना खान बॉलीवुड का बड़ा नाम रही हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. साल 2020 में उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया था. वो भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्टिव रहती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिर बढ़ा अवनीश अवस्थी का कार्यकाल, माने जाते हैं CM योगी के सबसे भरोसेमंद – भारत संपर्क| बिहार: अचानक मरने लगे कौए, क्या फैल गई ये खतरनाक बीमारी? अलर्ट पर विभाग| रोहित शर्मा के वीडियो के बीच ICC ने विराट कोहली को दिखाया नीचा? न्यूजीलैंड … – भारत संपर्क| सौर सुजला योजना बनी के किसानों के लिए वरदान – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई… – भारत संपर्क