सांधीपारा पहाड़ी के पीछे मिली युवक की अधजली लाश की हो गई…- भारत संपर्क

0
सांधीपारा पहाड़ी के पीछे मिली युवक की अधजली लाश की हो गई…- भारत संपर्क

रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 सांधीपारा के रहने वाले एक युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सूरज खैरवार पिता विष्णु खैरवार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहाड़ी के नीचे मिली अधजली लाश

जानकारी के अनुसार, सूरज खैरवार सुबह काम की तलाश में घर से निकला था, लेकिन शाम को उसकी अधजली लाश सांधीपारा बाईपास तिराहे के पास पहाड़ी के नीचे पाई गई। लाश के घुटनों के ऊपर का हिस्सा जला हुआ था, सिर के बाल भी जले हुए थे और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे खून रिसकर जमीन पर बहने के संकेत मिले।

पहचान छिपाने के लिए जलाया गया शव?

प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस को आशंका है कि युवक की पहले हत्या की गई और फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया। शव के ऊपर किसी कपड़े को डालकर आग लगाई गई थी।

पुलिस ने शुरू की जांच, खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम जुटी सबूतों में

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए, वहीं खोजी कुत्ते ने शव की गंध लेते ही पहाड़ी के दूसरे सिरे की ओर दौड़ लगाई, जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क