विशालकाय पेड़ गिरने से घर को भारी नुकसान, जिला पंचायत सदस्य…- भारत संपर्क

0
विशालकाय पेड़ गिरने से घर को भारी नुकसान, जिला पंचायत सदस्य…- भारत संपर्क

जिला पंचायत क्षेत्र 11 के ग्राम पंचायत गतौरा में हुई घटना, आपदा प्रबंधन टीम ने की मौके पर पहुंचकर जांच

बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र 11 के ग्राम पंचायत गतौरा में एक विशालकाय पेड़ गिरने से जीवन राठौर के घर को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना में घर का छज्जा और छत टूट गई, जिससे परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या मौके पर पहुंची और उन्होंने एसडीएम से बात कर आपदा प्रबंधन टीम को तत्काल भेजने का निवेदन किया।

जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने बताया कि उन्होंने एसडीएम से बातचीत कर पीड़ित परिवार को शासन की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया है। उन्होंने कहा, “जीवन राठौर के घर को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई शासन द्वारा की जाएगी। हमारी सरकार जनता के हित में हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

एसडीएम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करने निर्देश अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए हैं और पीड़ित परिवार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम नुकसान का आकलन कर रही है और जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाएगी।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह घटना हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि गांव में खड़े अन्य पुराने और खोखले पेड़ों की जांच कर उन्हें हटाने का काम शीघ्र किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Post Views: 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गति – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिकन 65 नाम कैसे पड़ा? इस आसान रेसिपी से घर पर करें तैयार| Meerut Crime: ‘नाना 1500 रुपए उधार चाहिए’… इनकार किया तो पहले बरेहमी से प… – भारत संपर्क| कोर्ट परिसर में कैदी ने गर्लफ्रेंड की मांग में भरा सिंदूर, लिए सात फेरे… चर्चा में…| राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रोड सेफ्टी को लेकर चिंतन… पटना सचिवालय में…