China lac india indian army eastern ladakh petroling pointe indian shepherds foreign…

0
China lac india indian army eastern ladakh petroling pointe indian shepherds foreign…
चीनी सैनिकों से चरवाहों की नोकझोंक पर भारत करेगा चीन से बात

भारतीय सेना

पूर्वी लद्दाख में 2 जनवरी को पेट्रोलिंग पॉइंट (35-36) के दौरान चीनी जवानों और भारतीय चरवाहों के साथ नोकझोंक के मामले में विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सधी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमने भी ऐसा एक वीडियो देखा है. इस मसले पर संबंधित एजेंसियां इसका जवाब दे सकेंगी. लेकिन इतना साफ है कि दोनों देशों के लोगों को अपने चारागाह वाले क्षेत्रों के बारे में जानकारी है. लेकिन अगर नियंत्रण रेखा पर ऐसी खटपट होती है तो हम बातचीत के लिए तय प्लेटफॉर्म पर उसकी चर्चा करेंगे और उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.

2 जनवरी को पेट्रोलिंग प्वाइंट पर क्या हुआ था?

पूर्वी लद्दाख के पेट्रोलिंग प्वाइंट 35 और 36 के पास 2 जनवरी को भारतीय चरवाहों को चीनी सैनिकों ने रोकने की कोशिश की थी. चीनी सैनिकों ने उनसे वहां पशुओं को नहीं चराने को कहा. इस पर भारतीय चरवाहों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि ये भारत की जमीन है और वो यहीं पर अपने मवेशियों को चारा चराएंगे. इस नोकझोंक के दौरान भारतीय जवानों ने चरवाहों की मदद की. इस तरह भारतीय चरवाहों ने चीनी सैनिकों की हेकड़ी निकाल दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भारतीय चरवाहे चीनी सैनिकों से बातचीत करते दिख रहे हैं. मीडिया में खबर आने के बाद सेना ने कहा है कि सीमा पर ऐसी घटनाएं आम हैं. ऐसे मामलों को उचित तरीके से निपटाया जाता है.

ये भी पढ़ें

गलवान में हुआ था चीनी सैनिकों से संघर्ष

पूर्वी लद्दाख के गलवान इलाके में 16 जून 2020 को भारत और चीनी सैनिकों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे. इसके बाद से इस इलाके में तनाव की स्थिति बनी रहती है. यही वजह है कि यहां भारत ने बड़ी संख्या में सेना की तैनाती की है. लेकिन भारत ने कहा है कि वह पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के किसी भी हरकत से निपटने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क