वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर ठोका दावा, मगर सेमीफाइनल में फिर भी कटेगा टी… – भारत संपर्क

0
वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर ठोका दावा, मगर सेमीफाइनल में फिर भी कटेगा टी… – भारत संपर्क

5 विकेट लेने के बाद भी ड्रॉप होंगे वरुण चक्रवर्ती?Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब की रेस अब अंत के करीब आ गई है. आठ टीमों के साथ शुरू हुआ टूर्नामेंट अब सिर्फ 4 टीमों तक सीमित रह गया है और अब इंतजार इन्हीं 4 टीमों की टक्कर का है, जिनके बीच 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल राउंड में सबसे ज्यादा मजबूत टीम इंडिया को माना जा रहा है, जिसने ग्रुप राउंड में अपने तीनों मैच जीते. इसमें तीसरी जीत बेहद अहम रही क्योंकि ये ग्रुप की लीडर न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. मगर इस जीत का स्टार जो खिलाड़ी रहा, उसके ही सेमीफाइनल में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए पुरानी टीम उतारेगी या फिर वरुण चक्रवर्ती की जगह बरकरार रहेगी.
पहला मौका मिलते ही बरपाया कहर
दुबई में खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. वरुण ने दुबई की धीमी पिच पर कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और उन्हें सिर्फ 205 रन पर समेट दिया. वरुण चक्रवर्ती को लेकर पहले से ही उत्सुकता थी क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में उन्होंने प्रभावित किया था. मगर चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला इस टूर्नामेंट में उनका पहला ही था और इस मिस्ट्री स्पिनर ने अपना कहर बरपा दिया.
फिर भी सेमीफाइनल की टीम से होंगे बाहर?
वरुण का वनडे क्रिकेट में ये बेस्ट प्रदर्शन था और इससे उन्होंने सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर दिया. मगर क्या उन्हें मौका मिलेगा भी? टीम इंडिया 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में मैदान पर उतरेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. ऐसे में तो यही लगता है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिनर्स का डटकर सामना कर सकते हैं और आक्रामक रुख भी अपना सकते हैं.
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
ऐसे में टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ उतरने का खतरा शायद ही उठाएगी. इसे देखते हुए भारतीय टीम हर्षित राणा को फिर से बुला सकती है, जिन्हें इस मैच से आराम देकर वरुण को उतारा गया था. या फिर सरप्राइज के तौर पर बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है, जिन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है लेकिन ये उनके और टीम इंडिया के पक्ष में भी जा सकता है. इसके बावजूद अगर टीम इंडिया सिर्फ 3 स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करती है तो भी वरुण के खेलने की संभावना है और ऐसे में कुलदीप यादव को जगह खाली करनी पड़ सकती है जो बहुत ज्यादा असर नहीं डाल सके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त…- भारत संपर्क| BSNL होली गिफ्ट, इस प्लान में 60GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा फ्री – भारत संपर्क| भीड़ में पैदल चलीं… ऑटो में किया सफर, बिना VIP ट्रीटमेंट के मां संग प्रीति… – भारत संपर्क| घोड़े को गिराकर मुंह में ठूंसी सिगरेट, शरीर पर चढ़कर किए पुशअप्स, VIDEO देख लोगों का…| छत्तीसगढ़ी गुरतुर भाषा: अंतस को सींचती है, आत्मा को एक दूसरे से जोड़ती है: मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …