Share Market की तरह धड़ाम से गिरी एसी की कीमतें! 20 हजार से सस्ता मिल रहा Split… – भारत संपर्क


AC Discount: गर्मियां आने से पहले सस्ते हुए एसीImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार से पैसा खींचने के बाद से मार्केट में पिछले लंबे समय से गिरावट देखने को मिल रही है. जिस तरह से शेयर बाजार गिरा है, वैसे ही गर्मियां आने से पहले AC की कीमतें भी धड़ाम हो गई हैं. आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसा Split AC ढूंढकर लाए हैं जो 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है. किस कंपनी का है ये एसी? आइए जानते हैं.
Split AC under 20000
फ्लिपकार्ट ब्रैंड MarQ का 3 स्टार रेटिंग वाला 0.7 टन एसी गर्मियां आने से पहले 57 फीसदी छूट के बाद 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है. अगर आपका रूम छोटा है और आप 20 हजार रुपए के बजट में एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये स्प्लिट एसी डिस्काउंट के बाद आप लोगों को 19 हजार 990 रुपए में मिल जाएगा.
एसी में दिए खास फीचर्स की बात करें तो ये एसी आप लोगों को 4 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग मोड्स के साथ मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक, दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में रूम को जल्दी ठंडा करने के लिए फास्ट कूलिं मोड दिया गया है जो केवल 15 से 20 मिनट में कमरे को ठंडा कर देगा. यही नहीं, इस एसी में टर्बो फैन भी है जो बाकी रेगुलर एसी की तुलना 19 फीसदी तेज है.
ये भी पढ़ें

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला ये एसी 52 डिग्री की गर्मी में भी रूम को ठंडा करने में सक्षम है. ब्लू फिन टेक्नोलॉजी वाले इस एसी में 100 फीसदी कॉपर कंडेंसर दिया गया है, ध्यान दें कि ये एसी केवल उन्हीं लोगों के लिए गर्मियों में कामयाब साबित होगा जिनका रूम बहुत ही ज्यादा छोटा है. कंपनी की तरफ से एसी पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है.
AC under 25000
20 हजार से कम में फिलहाल और कोई भी ऑप्शन नहीं है, लेकिन अगर आप अपने बजट को 25 हजार रुपए तक बढ़ाते हैं तो इस प्राइस रेंज में आप लोगों को Window AC और Split AC दोनों ही ऑप्शन्स मिल जाएंगे.
Blue Star AC
ब्लू स्टार कंपनी का 3 स्टार रेटिंग वाला 0.8 टन का ये एसी 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद 23,900 रुपए में फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है. कंपनी आपको एसी पर 1 साल, PCB और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी देगी. टर्बो कूलिंग मोड के साथ आने वाला ये एसी 52 डिग्री गर्मी में कूलिंग करने में सक्षम है.

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)
Lloyd 1 Ton AC
1 टन वाला ये विंडो एसी फ्लिपकार्ट पर 40 फीसदी डिस्काउंट के बाद 23 हजार 900 रुपए में बेचा जा रहा है. इस एसी पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है.

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)
एसी में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो 48 डिग्री की गर्मी में रूम ठंडा करने वाले इस एसी में 2वे स्विंग, एलईडी डिस्प्ले और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.