जब ऑटो वाले ने महिला सिपाही को जड़ा थप्पड़, पटना में बीच सड़क मच गया बवाल;…

0
जब ऑटो वाले ने महिला सिपाही को जड़ा थप्पड़, पटना में बीच सड़क मच गया बवाल;…
जब ऑटो वाले ने महिला सिपाही को जड़ा थप्पड़, पटना में बीच सड़क मच गया बवाल; FIR दर्ज

किराए के विवाद में ऑटो ड्राइवर ने महिला पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़ (फाइल फोटो)

बिहार की राजधानी पटना में एक मनबढ ऑटो ड्राइवर ने एक महिला पुलिसकर्मी को ही थप्पड़ जड़ दिया. घटना ज्यादा किराया के विवाद के बाद घटी. थप्पड़ जड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालकों को पकड़ भी लिया, लेकिन अन्य ऑटो चालकों ने उसे भीड़ से छुड़ाकर भाग दिया. अब इस घटना को लेकर के मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस भगोड़े ऑटो ड्राइवर की पहचान में जुट गई है.

पीड़ित निशु नाम की महिला पुलिसकर्मी रविवार को किसी काम के लिए पटना के ही सगुना मोड जा रही थी. इसके लिए उन्होंने एक ऑटो लिया था. ऑटो ड्राइवर ने उसे सगुना मोड़ ले जाने के बजाय दानापुर ऑटो स्टैंड पर ही रोक दिया. जब महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो ड्राइवर से सही जगह पर ले जाने के लिए कहा तो ऑटो वाले ने विरोध किया. महिला पुलिसकर्मी, ऑटो ड्राइवर से उसे सही जगह पहुंचाने के लिए कह रही थी. इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने उससे और पैसे की मांग की.

ऑटो ड्राइवर ने महिला पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़

जब महिला पुलिसकर्मी ने और पैसे देने से इनकार कर दिया तो ऑटो ड्राइवर ने अचानक उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद वहां उपस्थित स्थानीय लोग दंग रह गए. स्थानीय लोगों ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ भी लिया, लेकिन स्टैंड पर ही खड़े अन्य ऑटो चालकों ने एकजुट होकर के आरोपी को भीड़ से छुड़ा लिया और वहां से भगा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.

ये भी पढ़ें

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर के पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने दानापुर थाने में आरोपी ऑटो ड्राइवर ड्राइवर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दानापुर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मामला दर्ज हो गया है. जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महिला पुलिसकर्मी राजधानी के ही गर्दनीबाग स्थित फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में पोस्टेड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क