बेहतरीन एक्टिंग वो है, जहां एक्टिंग ही न हो…बॉबी देओल को लेकर ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क

0
बेहतरीन एक्टिंग वो है, जहां एक्टिंग ही न हो…बॉबी देओल को लेकर ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क
बेहतरीन एक्टिंग वो है, जहां एक्टिंग ही न हो...बॉबी देओल को लेकर ये क्या बोल गए प्रकाश झा?

प्रकाश झा और बॉबी देओल

बॉबी देओल इन दिनों फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनकी वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 का पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दिया गया है. आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 का लंबे वक्त से इंतज़ार हो रहा था. अब जब सीरीज आ गई है तो एक बार फिर बॉबी का बाबा निराला वाला किरदार चर्चा में आ गया है. हाल ही में प्रकाश झा ने बॉबी देओल के अभिनय पर बात की और उनकी जमकर तारीफ भी की.

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा ने कहा कि बॉबी के लॉर्ड बॉबी के तौर पर वापसी करने से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, “मैं बेहद खुश हूं. मुझे एक खूबसूरत इंसान के साथ काम करने को मिला. बेहतरीन एक्टर हैं इसमें तो कोई शक ही नहीं था मुझे. क्योंकि सबसे बेहतरीन एक्टिंग वो होती है, जहां एक्टिंग नहीं हो.”

ये भी पढ़ें

Aashram

आश्रम वेब सीरीज

प्रकाश झा कहते हैं, “बॉबी के हर सीन में आप देख लेंगे, सहजता से, सरलता से वो बाबा का रोल निभा रहे हैं. ये कोशिश रहती है कि जहां तक अदिती की कास्टिंग की बात है, अदिती की कास्टिंग में मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था. मुझे लगा था कुछ तो है इसमें. लेकिन कैसा करेगा, क्या करेगी ये मुझे पता नहीं था.”

‘इश्वर की कृपा रही, लेकिन…’

आश्रम में अपने किरदार को इतना प्यार मिलने पर बॉबी देओल ने कहा कि ये उनपर ईश्वर की कृपा थी. इस पर बीच में टोकते हुए प्रकाझ झा ने कहा, “ईश्वर की कृपा तो थी, लेकिन आपने मेहनत भी बहुत की. कई बार होता है कि आपका खुद पर से विश्वास हिल जाता है. लेकिन मुझे हमेशा से विश्वास था कि बॉबी कमाल के एक्टर हैं. और इस रोल के लिए मुझे चेहरा ऐसा चाहिए था जिसे सब पसंद करें, जिसकी ऐसी कांति हो कि लोग चौंधिया जाएं और उनके सबटेक्स्ट में जो डार्कनेस निकलकर आएगी तो बड़ा मजा आएगा. इस हिसाब से मैंने बॉबी को बुलाया था.”

‘कमबैक की बात नहीं है’

प्रकाश झा ने कहा कि ये कमबैक की बात नहीं है. बॉबी में था, इतनी ईमानदारी थी, इतना स्किल था. उन्होंने खूब मेहनत की. कैरेक्टर पर, भाषा पर, समझ पर. उन्होंने कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि किसी बाबा का वीडियो नहीं देखना. किसी की नकल नहीं करनी है. तुम अपने आप में बाबा हो ये विश्वास कर लेना.” इस पर बॉबी ने बताया कि इन्होंने मुझसे कहा था कि जब तू बोलेगा तो लोग सुनेंगे, दिमाग में बस यही रखना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क| पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन| IND vs AUS, Semi-Final: 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से सामना… – भारत संपर्क| होली खेलने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन-खुजली को चुटकियों में ऐसे करें दूर