चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में टीम इंडिया का क्या होगा? पाकिस्तान की ‘दीपिक… – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में टीम इंडिया का क्या होगा? पाकिस्तान की ‘दीपिक… – भारत संपर्क

भारतीय क्रिकेट टीम Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च यानी मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. भारतीय टीम के पास वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेना का मौका है. रोहित की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वो आईसीसी टूर्नामेंट का लगातार तीसरा फाइनल खेलेगी. इससे पहले वो वनडे वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल और वेस्ट इंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेली थी.
इस बीच, पाकिस्तान की क्रिकेट फैन फरयाल वकार ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. फरयाल को पाकिस्तान का दीपिका पादुकोण कहा जाता है. उनकी शक्ल दीपिका से काफी मिलती है.
फरयाल सऊदी अरब में पैदा हुईं. उनकी पढ़ाई भी दुबई में हुई है, लेकिन उनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम का सपोर्ट किया था.
टीम इंडिया की फैन हैं वकार
वकार भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने भी पहुंची थीं. उन्होंने एकता का संदेश देते हुए अपने एक गाल पर पाकिस्तान का झंडा और एक गाल पर भारत का झंडा पेंट करवाया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रही. वकार ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई समानता है. हमारा खाना, संस्कृति एक है. संगीत भी लगभग एक है. रंग भी एक है. मुझे लगता है दोनों देशों के लोगों के बीच काफी प्रेम है, दुबई में तो खासतौर से.
वकार ने कहा कि दुबई में तो हम साथ रहते हैं. हम काम पर जाते हैं जहां भारतीय पाकिस्तानी से मिलते हैं और पाकिस्तानी भारतीय से मिलते हैं. तो मुझे लगता है कि खेल को भी ऐसे ही लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. अगर आपकी टीम अच्छा खेली तो जाहिर बात है कि वो जीतेगी. लेकिन खुद को ऊपर दिखाने के लिए दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
फरयाल वकार टीम इंडिया की फैन हैं. उन्होंने भारत न्यूजीलैंड मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि मुकाबला अच्छा था. शुरू में भारतीय टीम मुश्किल में थी, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. क्या बेहतरीन मैच था.
सेमीफाइनल को लेकर क्या भविष्यवाणी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में बात करते हुए फरयाल वकार ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया ये मैच जीतेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला ऐतिहासिक होता है. कड़ा मैच होगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया जीतेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क| पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन| IND vs AUS, Semi-Final: 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से सामना… – भारत संपर्क| होली खेलने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन-खुजली को चुटकियों में ऐसे करें दूर