गली में पत्थर हटाने की बात पर हत्या, बिल्हा पुलिस ने चंद…- भारत संपर्क

0
गली में पत्थर हटाने की बात पर हत्या, बिल्हा पुलिस ने चंद…- भारत संपर्क

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के उडगन गांव में गली से पत्थर हटाने की मामूली बात ने खूनी मोड़ ले लिया। रविवार सुबह खेमराज बंजारे (27) की हत्या के मामले में पुलिस ने महज कुछ घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्थर हटाने से शुरू हुआ विवाद, जानलेवा हमले में बदला

मृतक खेमराज बंजारे के पड़ोसी अपने घर के सामने मिट्टी और पत्थर डालकर रास्ता ऊंचा कर रहे थे। इसी बीच किसी ने वहां रखा पत्थर हटा दिया, जिससे आरोपी श्याम अंचल नाराज हो गया और गली में गाली-गलौच करने लगा। जब खेमराज ने इसका विरोध किया, तो श्याम अंचल, उसके दो बेटे लक्ष्मण अंचल और मुकेश अंचल ने मिलकर डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बड़े पत्थर से उस पर हमला कर दिया।

इस दौरान श्याम की पत्नी सीता अंचल भी मौके पर मौजूद थी और आरोपियों का समर्थन कर रही थी। इस हमले में खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिल्हा थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। चारों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बड़ा पत्थर भी बरामद कर लिया गया।

आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

गिरफ्तार आरोपियों में—

  1. श्याम अंचल (55 वर्ष)
  2. लक्ष्मण अंचल (29 वर्ष)
  3. मुकेश अंचल (26 वर्ष)
  4. सीताबाई अंचल (50 वर्ष)

सभी निवासी उडगन, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

मामले की जांच और कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू, उपनिरीक्षक शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा, आरक्षक संतोष मरकाम, कृष्णा महिलांगे, सुमन चंद्रवंशी और मौसम साहू की अहम भूमिका रही।

बिल्हा पुलिस की तत्परता से यह मामला कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर सराहना हो रही है।


Post Views: 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क