ऋषभ पंत को सबसे बड़े स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए किया गया नॉमिनेट, सचिन की लिस्… – भारत संपर्क

0
ऋषभ पंत को सबसे बड़े स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए किया गया नॉमिनेट, सचिन की लिस्… – भारत संपर्क

ऋषभ पंत बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट. (फोटो- pti)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल दुबई के दौरे पर हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस टूर्नामेंट के बीच ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, ऋषभ पंत को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2025 के लिए कमबैक ऑफ द ईयर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस कैटेगरी में कुल 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. बता दें, पंत ने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद मैदान पर वापसी की थी.
भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा पल
बता दें, ऋषभ पंत लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले साल 2020 में सचिन तेंदुलकर को स्पोर्टिंग मोमेंट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. वहीं, पंत भारत के सिर्फ चौथे एथलिट हैं जिसे इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. सचिन-पंत के अलावा नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए जा चुके हैं.
लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड के नॉमिनी
रेबेका एंड्राडे (ब्राजील) जिमनास्टिक्स
कैलेब ड्रेसेल (अमेरिका) तैराकी
लारा गुट-बेरहमी (स्विट्जरलैंड) अल्पाइन स्कीइंग
मार्क मार्केज (स्पेन) मोटर साइकिलिंग
ऋषभ पंत (भारत) क्रिकेट
एरियन टिटमस (ऑस्ट्रेलिया) तैराकी
ऋषभ पंत की क्रिकेट में दमदार वापसी
बता दें, दिसंबर 2022 में पंत का रुड़की के पास हाईवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में पंत के सिर, घुटने, पिंडली और पीठ में गंभीर चोटें आईं थीं. इसके बाद वह लगभग 15 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. इन दौरान पंत ने खुद पर काफी काम किया और आईपीएल के जरिए मार्च 2024 में खेल में वापसी की. इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे. फिर उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी वापसी की. ऐसे में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए उनका नॉमिनेट होना एक बड़े सम्मान की बात है. बता दें, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स खेल जगत की उपलब्धियों को सम्मानित करता है. इसे खेलों का ऑस्कर कहा जाता है. इस समारोह की शुरुआत साल 2000 में हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज से बदल जाएगी जिले की तस्वीर: सुनिल गुप्ता*- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क| पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन| IND vs AUS, Semi-Final: 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से सामना… – भारत संपर्क