घोड़े को गिराकर मुंह में ठूंसी सिगरेट, शरीर पर चढ़कर किए पुशअप्स, VIDEO देख लोगों का…

0
घोड़े को गिराकर मुंह में ठूंसी सिगरेट, शरीर पर चढ़कर किए पुशअप्स, VIDEO देख लोगों का…
घोड़े को गिराकर मुंह में ठूंसी सिगरेट, शरीर पर चढ़कर किए पुशअप्स, VIDEO देख लोगों का खून खौल गया

घोड़े के साथ क्रूर व्यवहार का वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/@nidhi_jeev_ashray

जानवरों से क्रूरता का एक बेहद परेशान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शादी के जुलूस के दौरान कुछ युवक एक घोड़े को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें जमीन पर असहाय पड़े घोड़े के मुंह में जबरन सिगरेट ठूंसते हुए और उसके शरीर पर चढ़कर पुशअप्स लगाते हुए फिल्माया गया है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसका खून खौल गया है. नेटिजन्स युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर पड़ा घोड़ा असहाय होकर शादी के मेहमानों की क्रूर हरकतों का शिकार बन गया. कुछ युवकों ने जानवर को सिगरेट पीने के लिए जबरन मजबूर किया. यही नहीं, एक तो घोड़े के शरीर के ऊपर पुशअप्स भी लगा रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि शादी के जुलूस में किसी भी मेहमान ने बदमाश युवक की हरकत पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि वे सभी नाचने और घोड़े के साथ दुर्व्यवहार का मजा ले रहे थे.

जैसे ही ये क्लिप ऑनलाइन वायरल हुई, नेटिजन्स भड़क गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस वीडियो को कई एक्टिविस्ट और पशु प्रेमियों द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है, जो घोड़े के शरीर पैर रखकर पुशअप्स करने और जबरन सिगरेट पिलाने के कृत्य पर सवाल उठा रहे हैं. @streetdogsofbombay द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर बिग बॉस फेम टीना दत्ता ने कमेंट किया, ये बहुत गलत है. वहीं, ‘स्कूप’ एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लिखा, मेरा खून खौल रहा है. लोगों ने इस मामले की जांच करने के लिए पेटा इंडिया को भी टैग किया.ट

यहां देखें वीडियो, घोड़े को जबरन पिलाई सिगरेट

इस वीडियो को सबसे पहले @its_jeenwal_shab नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश के बाद यूजर ने सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क