अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त…- भारत संपर्क

0
अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त…- भारत संपर्क

बिलासपुर (छ.ग.) – बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए केदार लोनिया के घर पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और राजस्व विभाग के सहयोग से यह संयुक्त कार्यवाही की गई।

लगातार अपराधों में लिप्त था केदार लोनिया

थाना कोनी क्षेत्र के रहने वाले केदार लोनिया और उसके परिवार के खिलाफ कुल 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। वे संगठित रूप से मिलकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री का काम कर रहे थे। पुलिस को कई बार कार्रवाई करनी पड़ी, लेकिन आरोपियों की अवैध गतिविधियां जारी थीं।

शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा, अब ध्वस्त किया गया

केदार लोनिया और उसके परिवार ने घुटकू क्षेत्र में शासकीय जमीन पर कब्जा कर घर बना लिया था, जहां अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया और जेसीबी बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। अब अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब से संबंधित जानकारी दें, ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

पुलिस की चेतावनी – अवैध धंधे बंद करें वरना होगी कड़ी कार्रवाई

बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्यवाही अन्य अपराधियों के लिए भी एक चेतावनी है कि अवैध धंधों को तुरंत बंद करें, वरना उनकी संपत्ति पर भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान में परेशानी का सबब बन गई थी सिक्योरिटी, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी स… – भारत संपर्क| *मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज से बदल जाएगी जिले की तस्वीर: सुनिल गुप्ता*- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क| पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन