शराब दुकान के पास युवक पर चाकू से हमला, युवक अस्पताल दाखिल- भारत संपर्क
शराब दुकान के पास युवक पर चाकू से हमला, युवक अस्पताल दाखिल
कोरबा। बालको नगर क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। घटना बालकोनगर थानांतर्गत लालघाट शराब दुकान के पास नया रिस्दा रोड पर की बताई जा रही है।अजीत यादव उम्र 25 वर्ष बाइक से रिस्दा की तरफ जा रहा था। इसी बीच तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका। उससे विवाद किया। मामला बढऩे पर युवकों ने अजीत की सिर पर शराब की बोतल को फोड़ दिया और उसके पेट पर चाकू से हमला किया। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका इलाज जारी है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। घायल युवक की मानें तो दो लोगों के साथ उसका पुराना विवाद चल रहा है और दोनों युवकों ने उस पर हमला किया है। घटना की सूचना बालकोनगर थाना को दी गई है। पुलिस मामले की पतासाजी कर रही है।