UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से विद्युत पोल पर संविदा कर्मचारी की मौत के मामले में ऊर्जा मंत्री ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसओ अवधेश पाल की सेवा समाप्त कर दी गई है. अवर अभियंता करीमुद्दीनपुर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया. वहीं उपखंड अधिकारी दिलीप साहू को भी निलंबित किया गया. अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर आशीष कुमार को चार्जसीट करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. विभाग की लापरवाही के कारण संविदा कर्मी की मौत उस वक्त हो गई थी जब वह शटडाउन लेकर बिजली के पोल पर गांव की तीन दिनों से खराब बिजली को दुरुस्त करने का काम कर रहा था.
मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव का है, जहां पर पिछले तीन दिनों से एक गांव में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर संविदा लाइनमैन देवेंद्र राय उर्फ मुन्ना फाल्ट ठीक करने के लिए अपने पावर हाउस से शटडाउन लिया था. बिना किसी सुरक्षा उपकरण के वह बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली को ठीक कर रहा था. इसी दौरान अचानक से विद्युत प्रवाह शुरू कर दिया गया था. जिससे देवेंद्र राय की मौके पर खंभे के ऊपर ही मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था और शव कई घंटों तक बिजली के खंभे पर ही लटका रहा था.
बिजली के पोल पर ही हो गई थी मौत
घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे थे और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. वहीं जानकारी पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. एसडीएम मोहम्मदाबाद और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह से शव को खंभे से नीचे उतरवाया. पोस्टमार्टम के लिए भेज, परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
आज दिनांक 02.03.2025 को गाजीपुर ज़िले के विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर उपखण्ड के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर के अंतर्गत ग्राम-भरौली कला में 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर में 1 फेज का जंपर कट जाने के कारण रिपेयरिंग हेतु श्री देवेंद्र राय अकुशल श्रमिक
— A K Sharma (@aksharmaBharat) March 2, 2025
हटाए जाने का था डर
जानकारी के अनुसार, अधिशासी अभियंता नगर आशीष शर्मा ने पिछले साल अक्टूबर में 11 संविदा कर्मियों को निलंबित करने के लिए अधीक्षण अभियंता के माध्यम से एमडी बिजली विभाग को भेजा था. जिसमें मृतक लाइनमैन देवेंद्र राय का भी नाम शामिल था और उसके बात से ही देवेंद्र राय काफी दबाव महसूस करता था. क्योंकि वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था.
परिजनों और साथी कर्मियों ने ली राहत
ऊर्जा मंत्री के द्वारा आदेश दिए जाने के तत्काल बाद उसे सोशल मीडिया एक्स पर भी ट्वीट कर दिया गया. जिसकी जानकारी के बाद मृतक देवेंद्र राय के परिजनों और ग्रामीणों के साथ ही उनके साथी विद्युत कर्मियों ने काफी राहतमहसूसकी है.