राजस्व रिकार्ड में अंकित जाति घासी / घसिया के आधार पर सूत…- भारत संपर्क

0

राजस्व रिकार्ड में अंकित जाति घासी / घसिया के आधार पर सूत सारथी, सारथी, सहीस और थनवार जाति का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए

कोरबा। तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा में सहीस समाज सेवा समिति कोरबा के अध्यक्ष लखन लाल सहीस ने कहा कब06 मई 2016 को भारत सरकार ने असाधारण राजपत्र द्वारा विभिन्न राज्यों के अनुसूचित जाति/जनजाति, संविधान संशोधन अधिनियम 2016 प्रसारित किया। संशोधन में छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति घासी/घसिया के साथ सईस, सहीस, सारथी, सूत-सारथी एवं थनवार को प्रतिस्थापित किया, जिसे छत्तीसगढ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को अनुपालन हेतु परिपत्र जारी किया गया। परिपत्र जारी करने के बाद जाति प्रमाण पत्र बनाने में तकनीकी कठिनाई हुई क्योंकि प्रतिस्थापित जातियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी मिसल दस्तावेज में उक्त जाति अंकित ही नही है। उक्त तकनीकी कठिनाई का समाधान करने के लिए समिति द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2012-2013 में शासन द्वारा परिपत्र जारी किया गया है जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के प्रति अपमानजनक शब्दों का उपयोग न करने बाबत है जिसके अनुसार सरल कमांक 14 के जाति के पूर्वजो के मूल राजस्व दस्तावेत में अंकित जाति के आधार पर सतनामी सूर्यवंशी, रामनामी एवं अहिरवार का जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाने पर उनके संविधानिक अधिकारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा । उक्त परिपत्र को आधार मानकर सहीस समाज द्वारा भी सरल कमांक 25 में पूर्वजों के राजस्व रिकार्ड में अंकित जाति घासी / घसिया के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु, परिपत्र जारी करने निवेदन किया गया, जिसे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकार कर दिनांक 16-01-2025 को उपरोक्त जातियों की अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को परिपत्र जारी किया गया है। इस परिपत्र को जारी करवाने के लिए सहीस समाज सेवा समिति को लगभग 7 वर्ष तक निरंतर प्रयास करने पर सफलता प्राप्त हुई है जिसे क्रियान्वित कराने के लिए कलेक्टरों एवं जाति प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारियों को सूचित हो और कियान्वित किया जावे । पत्रकार वार्ता में कहा कि हम सुप्रिम कोर्ट के 7 जजों की खण्डपीठ द्वारा अनु जाति/जनजाति के पिछड़े एवं उपेक्षित जातियों को आरक्षण में आरक्षण देने संबंधी फैसले के तहत समाज द्वारा सहीस / सारथी समाज को भी अनुसूचित जाति में निर्धन एवं पिछड़ी मानकर अनुसूचित जाति में विशेष आरक्षण दिलवाने में सहयोग करे। प्रेस वार्ता में समाज के गंगाराम सागर, विजय प्रकाश सहीस,कैलाश मोंगरे, आशीष सुमेर,शिव कुमार सहीस, गजपति बंछोर उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क| कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क| सलमान खान से भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर! इस फिल्म के लिए मिली इतनी… – भारत संपर्क| बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गति – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिकन 65 नाम कैसे पड़ा? इस आसान रेसिपी से घर पर करें तैयार