चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के बाद बदली पूरी पाकिस्तानी टीम? नए खिलाड़ियों… – भारत संपर्क

बदल गई पूरी पाकिस्तानी टीम! (फोटो- PTI)
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में जैसा हाल हुआ वैसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. पाकिस्तान के घर में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और पाकिस्तान इससे पांच दिनों में ही बाहर हो गया था. करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव की बात चल रही है. इसी बीच एक तस्वीर ने काफी कुछ बयां कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव होने तय हैं.
PCB चीफ ने की नए खिलाड़ियों से मुलाकात
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में बदलाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने नए खिलाड़ियों से मुलाकात की है. हाल ही में नकवी एक साथ कई नए खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए नजर आए थे. इस मुलाकात के बाद राशिद लतीफ, मोहम्मद आमिर और अहमद शहजाद का मानना है कि ये चेहरे पाकिस्तानी टीम में देखने को मिल सकते हैं.
आमिर बोले- टी-20 की एक रिफॉर्म टीम होनी चाहिए
मोहम्मद आमिर, अहमद शहजाद और राशिद लतीफ जैसे पाकिस्तान क्रिकेट के चर्चित चेहरों ने इस तस्वीर और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव को लेकर यूट्यूबर ताबिश हाशमी के शो पर बात की. तब पीसीबी चेयरमैन की नए खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीर पर मोहम्मद आमिर से सवाल किया गया. उनसे तस्वीर के हवाले से पूछा गया कि इतना कठोर बदलाव लग रहा है, ये ही टीम अब अगर बनने वाली है तो क्या चेयरमैन को इस तरह से नए खिलाड़ियों के साथ इन्वॉल्व होना चाहिए था? इस पर आमिर ने कहा, अगर वो इन्वॉल्व हो रहे हैं तो जिस मकसद से हो रहे हैं वो पूरा होना चाहिए. जो पूरा पाकिस्तान चाहता है एक रिफॉर्म स्पेशली टी-20 की टीम होनी चाहिए. लेकिन बातों से कुछ नहीं होगा इन नए खिलाड़ियों को भरोसा दिलाना होगा और उन्हें मौके भी देने होंगे. अच्छी बात है कि यंगस्टर्स को बुलाया गया और इन्हें प्लानिंग बताई गई.
अहमद-राशिद ने भी दिए बदलाव के संकेत
राशिद लतीफ से सवाल किया गया कि कहा जा रहा था कि अभी जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम खेली उसमें यंगस्टर्स थे और ये भी यंगस्टर्स हैं, तो यंगस्टर्स कौन है? इस पर राशिद ने कहा, ये चैंपियंस कप वाले प्लेयर हैं. इन्होने परफॉर्मेंस किया है. चेयरमैन के ऊपर दबाव है. इसके बाद अहमद शहजाद ने इस मुद्दे पर कहा, चेयरमैन का नए खिलाड़ियों से मिलना अच्छी बात है. हमें ये भी सुनने में आ रहा है कि टीम में तब्दीलियां हो रही हैं. चेयरमैन ने पहले जो भी डिसीजन लिए उनको भूलकर आगे क्या करना है इस पर ध्यान दें. सही लोगों को बुलाए और पाकिस्तानी टीम को सही रास्ते पर ले जाए.