राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रोड सेफ्टी को लेकर चिंतन… पटना सचिवालय में…

0
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रोड सेफ्टी को लेकर चिंतन… पटना सचिवालय में…
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रोड सेफ्टी को लेकर चिंतन... पटना सचिवालय में अधिकारियों ने ली शपथ

पटना सचिवालय में सड़क सुरक्षा की शपथ

आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है. इस मौके पर देश भर में सड़क सुरक्षा पर जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से सुरक्षा नियमों को लेकर एक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने पटना स्थित पुराना सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है. हर किसी को अपनी और दूसरों की भी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए.

National Safety Day Patna Bihar

सड़कों पर अनुशासित हो कर गाड़ी चलाएं

अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने इस मौके पर सभी से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का ध्यान रखने और सड़क संकेतों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यक्तिगत अनुशासन और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं.

खुद के साथ परिवार एवं समाज की करें चिंता

अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से यह भी कहा कि वे स्वयं सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार एवं समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा,…- भारत संपर्क| अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन किया तो कर देंगे डिपोर्ट… डोनाल्ड ट्रंप की छात्रों…| पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क| कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क| सलमान खान से भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर! इस फिल्म के लिए मिली इतनी… – भारत संपर्क