पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क

चैंपियंंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच देखने पाकिस्तान जाएंगे BCCI के अधिकारी. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानक एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई बड़े अधिकारी पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. वे 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए जाएंगे.
BCCI अध्यक्ष नहीं जाएंगे पाकिस्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से राजीव शुक्ला के पाकिस्तान जाने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने शुक्ला को अपना प्रतिनिधि चुना है. उनके साथ कुछ अन्य अधिकारी भी पड़ोसी देश जाएंगे और दो दिन बिताने के बाद सभी 6 मार्च को वापस भारत लौट आएंगे. हालांकि, इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी उनके साथ नहीं होंगे. सूत्र ने कहा, ‘हां, शुक्ला चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में हिस्सा लेने के लिए लाहौर जा रहे हैं.’
2023 में भी कर चुके हैं दौरा
भारतीय बोर्ड का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब उसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद मेजबान पाकिस्तान को मजबूरी में भारत के सभी मैच दुबई में शेड्यूल करने पड़े. लेकिन बोर्ड ने अपने अधिकारियों को भेजने के लिए हां कर दी है.
इससे पहले अगस्त 2023 में राजीव शुक्ला और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निमंत्रण पर दोनों एशिया कप का एक मैच देखने के लिए पाकिस्तान गए थे. उस वक्त पाकिस्तान और श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे थे.
कहां होगा फाइनल मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच पर निर्भर है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दुबई में भारत को हरा देती है तो 9 मार्च को लाहौर में टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. लेकिन भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है तो खिताबी जंग दुबई में देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: चैन से नहीं सो पाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, सेमीफाइनल मैच में सबके सामने… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने काम नहीं करने वाले आवास मित्रों को हटाने दिए निर्देश, तकनीकी…- भारत संपर्क| जिले के ग्राम पंचायत तथा शहर में चलित वाहन द्वारा नेशनल लोक अदालत का किया गया प्रचार-प्रसार – भारत संपर्क न्यूज़ …| सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा,…- भारत संपर्क| हत्यारे ने अब तलवार के साथ छोड़ी चिट्ठी, गांव में दहशत,…- भारत संपर्क