अब ग्राम पंचायत पोटापानी में लापरवाही की शिकायत, चुनाव के…- भारत संपर्क

0

अब ग्राम पंचायत पोटापानी में लापरवाही की शिकायत, चुनाव के बाद भी नहीं थम रहा शिकायतों का सिलसिला

कोरबा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न तो हो गया है लेकिन मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी से लेकर कई कर्मियों और प्रत्याशी एजेंटों की लापरवाहीपूर्ण कार्य प्रणाली और मतदान के बाद मतगणना की निष्पक्षता को लेकर सवाल पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत पोटापानी का सामने आया है। इसके संबंध में एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष शिकायत की गई है। बताया गया है कि 23 फरवरी को तीसरे चरण के चुनाव में यहां प्रत्याशी दिलराज सिंह मरकाम के द्वारा अपने पक्ष में फर्जी मतदान कराए गए। फर्जी मतदान की संख्या तो जांच के बाद पता चलेगी, लेकिन प्रारम्भिक तौर पर कुछ वोटों की पुष्टि हो गई है जो दूसरे के नाम का वोट दूसरा कोई डालकर गया है। ऐसे में पोटापानी पंचायत का निर्वाचन शून्य करने की आवश्यकता शिकायतकर्ता ने बताते हुए यह जानकारी दी है कि जो लोग मतदान के दिन पूरे पंचायत क्षेत्र में उपस्थित ही नहीं थे, उनके नाम का वोट डलवाया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …