‘क्रिकेट का बाप है इंडिया’, ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, भारत की जीत क्या बोले…


भारत की जीत पर क्या बोले पाकिस्तानी
Image Credit source: YouTube/@PublicReactionShow
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. यह एक ऐसी जीत है, जिसने भारत के क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से भर दिया है. इस जीत की चर्चा जहां पूरी दुनिया में हो रही है, वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी टीम इंडिया को लेकर जमकर बातें हो रही हैं. यूट्यूब पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत पर पाकिस्तानियों का रिएक्शन देखने लायक है.
टीम इंडिया जब भी किसी आईसीसी के टूर्नामेंट में लगातार मैच जीतती है, तो पाकिस्तानी कोई न कोई षड्यंत्र करने लगते हैं. आइए देखते हैं कि इस बार वे क्या खिचड़ी पका रहे हैं. जहां तक पड़ोसी मुल्क के अवाम की बात है, तो उनका रिएक्शन देखकर भारतीय गदगद हो उठेंगे. वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेट विश्लेषक वही पुराना दुखड़ा रोते हुए नजर आए.
जब पाकिस्तानियों से भारत की इस शानदार जीत पर रिएक्शन लिया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंडिया को ऑफिशियल फादर ऑफ क्रिकेट कह सकते हैं. क्योंकि, जीता ऐसे जाता है. क्रिकेट की दुनिया का अगर कोई डॉन है, तो वह टीम इंडिया है. भारत के सामने दुनिया की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया खड़ी थी, लेकिन टीम इंडिया ने भी बता दिया कि इस टूर्नामेंट में आखिर कौन राज करने वाला है.
पाकिस्तानियों का कहना है कि टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत को बता दिया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डर नहीं लगता, डरने वाले कोई और होंगे. हम तो यहीं दिलेरी के साथ मैदान में खड़े हैं, और फतह कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क के लोगों ने यह भी कहा कि टीम इंडिया ने चैंपियन के स्टाइल में फाइट बैक किया है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत अभी तक अनबीटन है. अभी तक कोई मैच नहीं हारे हैं. टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती यह होगी कि वो अपनी इस शानदार फॉर्म को कैसे बनाए रखती है.
टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानियों का रिएक्शन
की जीत पर क्या बोले पाकिस्तानी?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कंगारू की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 264 रन पर ही सिमट गई. हालांकि, दुबई के पिच के हिसाब से यह लक्ष्य आसान नहीं था. लेकिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली.