बेरोजगारी के दौर में दर-दर भटकने पर मजबूर हो गए थे Bobby Deol, लोगों से कहते थे-… – भारत संपर्क


बॉबी देओल
Bobby Deol को उनका खोया हुआ स्टारडम हासिल हो चुका है. 900 करोड़ी एनिमल का बॉबी की सोई हुई किस्मत चमकाने में बड़ा हाथ है. जब विलेन बनकर रणबीर कपूर की एनिमल में बॉबी की एंट्री हुई तो लोग न केवल खुश हुए बल्कि उनके नेगेटिव रोल पर अपना दिल हार बैठे. एनिमल के बाद एक के बाद एक फिल्म बॉबी की झोली में आकर गिरनी शुरू हो गईं. उन्हें विलेन के तौर पर पसंद किया जाने लगा. फिलहाल एक्टर अपनी सीरीज आश्रम 3 पार्ट 2 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि बेरोजगारी के बुरे दौर में वो काम की तलाश में जगह-जगह घूम रहे थे.
बॉबी देओल की माने तो उनके करियर में भी एक वक्त ऐसा आया, जब उन्हें लोगों के दरवाजों पर जा-जाकर काम तक मांगना पड़ा. लॉकडाउन का जहां पूरे देश की जनता पर असर पड़ा, वहीं स्टार्स भी इससे नहीं बच पाए. उस दौरान बॉबी के पास भी काम नहीं था. आश्रम में काम करके उन्होंने खुद को उभारा. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने उन दिनों के बारे में बात की जब वो काम की तलाश में थे. वो लोगों के पास जाते हैं और उनसे कहते थे कि मैं बॉबी देओल हूं मुझे काम दे दो.
काम मांगने में कैसी शर्म – बॉबी देओल
बॉबी ने कहा कि एक एक्टर के लिए इस तरह के दौरा से गुजरना बहुत जरूरी है. काम मांगने में कोई शर्म की बात नहीं है, इसमें गलत कुछ भी नहीं है. बॉबी का मानना है कि इस तरह से लोग उन्हें कम से कम याद तो रखेंगे. इंडस्ट्री में टैलेंट बढ़ गया है, पहले काम उनके पास आता था अब उनको खुद काम की तलाश करनी पड़ती है. अब वक्त बदल गया है और इतने सारे स्टार्स के बीच अपनी जगह बनाना आसानी नहीं है.
ये भी पढ़ें
बॉबी देओल की चमकी किस्मत
बॉबी देओल को आश्रम सीरीज के बाद एनिमल में देखा गया था. इसके बाद उनकी फिल्म कंगूवा भी रिलीज हुई. बॉबी देओल के पास अपकमिंग फिल्मों में YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म भी मौजूद है. वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन की फिल्म में बॉबी देओल नजर आएंगे. बॉबी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 6 पिक्चरों का नाम शामिल है.