रतनपुर में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझिज़ हत्यारा भी…- भारत संपर्क

0
रतनपुर में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझिज़ हत्यारा भी…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की तत्परता तथा पुलिस की सतत निगरानी के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले का विवरण

दिनांक 28 फरवरी 2025 को प्रार्थी रामकिशोर ने सूचना दी कि सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे उसके भाई सूरज खैरवार की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को साड़ी से ढककर जलाने का प्रयास किया। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की अहम भूमिका

घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल वैज्ञानिक टीम को बुलाया गया। मौके पर वैज्ञानिक अधिकारियों ने साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान पता चला कि मृतक को आखिरी बार ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवार के साथ देखा गया था, जो घटना के बाद से फरार था।

गिरफ्तारी की रणनीति

पुलिस ने आरोपी की तलाश में ग्राम चुमकंवा, ग्राम निरतु (थाना कोनी), ग्राम मझगंवा पाली, पम्प हाउस कोरबा सहित आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। संदेही पर लगातार नजर रखने के लिए पुलिस की सिविल टीम और मुखबिरों को 24 घंटे निगरानी में तैनात किया गया।

गिरफ्तारी और आरोपी का कबूलनामा

दिनांक 4 मार्च 2025 को सुबह सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में कोंदा खैरवार ने हत्या करना कबूल कर लिया और हत्या में प्रयुक्त टंगली (हथियार) को पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में छिपाने की बात बताई। पुलिस ने वहां से हथियार बरामद कर लिया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, सउनि नरेश गर्ग, पुलिस डॉग विमला, सायबर टीम और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

आरोपी ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवार के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की तत्परता और सटीक रणनीति से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रही।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड…| Mobile Blast: गलत चार्जर और फोन ‘स्वाहा’, एक लापरवाही से हो जाएगा हजारों का… – भारत संपर्क| KVS Transfer Rules: केंद्रीय विद्यालय में ट्रांसफर के क्या हैं नियम? जान लें एक…| 42 साल पुराने मुद्दे से 2027 जीतने का प्लान, समझें मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर… – भारत संपर्क