विकसित भारत युवा संसद’ युवाओं को संसद में जाने का अवसर – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
विकसित भारत युवा संसद’ युवाओं को संसद में जाने का अवसर – भारत संपर्क न्यूज़ …

9 मार्च तक पंजीकरण, अपलोड करना होगा एक मिनट का वीडियो
छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले के युवाओं को भारत की संसद में जाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। ’’विकसित भारत युवा संसद’’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रदेश से तीन चरणों में चयनित सर्वश्रेष्ठ युवा वक्ताओं को नई दिल्ली के संसद भवन में आयोजित विशेष सत्रों में अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए युवा 9 मार्च तक माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को पंजीकरण के दौरान एक मिनिट का वीडियो भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।युवा कार्यक्रम विभाग के समन्वयक और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कॉलेज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में तीन चरणों में चयन होगा। पहले चरण में माय भारत पोर्टल पर वीडियो अपलोड करना होगा, जिससे 150 युवाओं को नोडल जिला-स्तर पर बुलाया जाएगा। वहां से 10 युवा राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के लिए चुने जाएंगे और राज्य स्तर से चयनित सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर संसद में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा।
कैसे होगा पंजीयन
माय भारत पोर्टल, लिंकwww.mybharat.gov.in पर जाए, Register as Youth विकल्प का चयन करें और Register बटन पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी डालकर OTP से लॉगिन करे, आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।  माय भारत अकाउंट लॉगिन होने पर क्यूआर कोड को स्कैन करे अथवा लिंक https://bit-ly/VBYP-UP पर जाए, Volunteer for Bharat  श्रेणी में view more  पर जाएं और अपने राज्य एवं नोडल जनपद का चयन कर सर्च करें। इसके बाद नोडल जनपद द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम पर क्लिक करें और कार्यक्रम पेज पर । Apply Now  का चयन कर नीचे वीडियो अपलोड करे।
ऐसे बनाएं वीडियो
ऑनलाइन स्क्रीनिंग के लिए एक मिनट का वीडियो हिन्दी, अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में रिकॉर्ड करें। बैकग्राउंड सफेद हो और आवाज साफ होनी चाहिए। शुरु में अपना नाम, जिला और नोडल जिला का नाम बताएं। वीडियो का साइज 25 एमबी तक और फॉर्मेट mp4, mkv, mov, mpeg, avi, wmv, flv  होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें और link to access the document का चयन कर पीडीएफ का अवलोकन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KVS Transfer Rules: केंद्रीय विद्यालय में ट्रांसफर के क्या हैं नियम? जान लें एक…| 42 साल पुराने मुद्दे से 2027 जीतने का प्लान, समझें मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर… – भारत संपर्क| होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… बुक करवा…| LIVE मैच में सो गया बल्लेबाज, अंपायर को करना पड़ा फिर ये फैसला, क्रिकेट में… – भारत संपर्क| Garena Free Fire MAX Redeem Codes 6 March 2025: ये लेटेस्ट कोड्स दिलाएंगे गेम… – भारत संपर्क