एकदम नए हो जाएंगे आपके पुराने कपड़े, बस लगानी होगी ये सस्ती मशीन – भारत संपर्क

0
एकदम नए हो जाएंगे आपके पुराने कपड़े, बस लगानी होगी ये सस्ती मशीन – भारत संपर्क

आपके पुराने कपड़ों को नया जैसा बना देगी ये मशीन. इस मशीन को आप अपने साथ सफर में भी कैरी कर सकते हैं. ये आपकी किसी भी ड्रेस की सिलवटों को ठीक कर देगी. इसके लिए आपको किसी टेबल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने कपड़ों को कही भी लटका कर प्रेस कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और मीशो पर ये आपको काफी कम दाम में मिल रही है. प्लेटफॉर्म पर आपको बैंक ऑफर्स का बेनिफिट भी मिल रहा है.

स्टीमर के फायदे

स्टीमर के जरिए कपड़ों को रिंकल फ्री बनाया जाता है. ये यूज करने में आसान होते हैं. इसके लिए आयरन बोर्ड की जरूरत नहीं होती है. स्टीमर का एक फायदा ये भी है कि इसमें आयरन की मुकाबले कपड़ों को नुकसान होने की संभावना काफी कम होती है

Xiaomi Handheld Garment Steamer

ये कपड़े प्रेस करने की मशीन अमेजन पर आपको 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,999 रुपये में मिल रही है. ये मशीन 1300 Watt फास्ट हीट को सपोर्ट करती है. अगर आप चाहे तो इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसमें आपको मंथली 98 रुपये ही खर्चा पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

PHILIPS STH1010

ये मशीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ये आपको 3,017 रुपये में मिल रही है. अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक ऑफर मिल सकता है. इसके जरिए आप एफर्टलेस प्रेसिंग की जा सकती है.

Nuuk STROM गार्मेंट स्टीमर

इस स्टीमर को आप अपने घर पर 10 मिनट में डिलीवर करा सकते हैं. ये आपको फास्टेस्ट डिलिवरी ऐप पर मिल रही है. इसे आप डिस्काउंट के साथ केवल 2499 रुपये में मिल रही है.

इन स्टीमर के अलावा भी आपको और ऑप्शन मिल रहे हैं. अगर आप चाहें तो ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट या मीशो से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप जिस कंपनी का स्टीमर लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

42 साल पुराने मुद्दे से 2027 जीतने का प्लान, समझें मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर… – भारत संपर्क| होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… बुक करवा…| LIVE मैच में सो गया बल्लेबाज, अंपायर को करना पड़ा फिर ये फैसला, क्रिकेट में… – भारत संपर्क| Garena Free Fire MAX Redeem Codes 6 March 2025: ये लेटेस्ट कोड्स दिलाएंगे गेम… – भारत संपर्क| व्यापमं की प्रवेश परीक्षाओं हेतु कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को आवेदन प्रतिपूरित करवाने के… – भारत संपर्क न्यूज़ …