400 करोड़ी ‘सिकंदर’ के पहले गाने ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, लोग बोले- सलमान खान… – भारत संपर्क


कौन सा रिकॉर्ड बनाया?
सलमान खान की सिकंदर को लेकर माहौल सेट है. फिल्म ईद पर आ रही है. यूं तो अबतक पता नहीं लगा है कि तारीख क्या होगी. पर चर्चा है कि 30 मार्च को ही मेकर्स फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना आया- Zohra Jabeen. इस गाने में जितना सलमान खान का अंदाज जच रहा था. उतना ही इम्प्रेस रश्मिका मंदाना ने भी किया है. लेकिन सच कहूं तो गाने में दम नहीं था. यह बात सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस गाने को लेकर कही है. कई लोगों ने तो प्रीतम को टैग कर नाराजगी जाहिर कर दी.
गाने ने क्या रिकॉर्ड बनाया?
सिकंदर के पहले गाने से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी. खासकर जब दोनों लीड स्टार्स एक साथ पहली बार दिख रहे हो, तो बज तो बनेगा ही. इस गाने को 24 घंटे में 25 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यानी 2.5 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं. 4 मार्च को यह गाना रिलीज हुआ था. इस रोमांटिक गाने में दोनों की गजब की केमिस्ट्री भी दिखाई दी. नकाश अज़ीज़ और देव नेगी ने इस गाने को मिलकर गाया है. वहीं खबर लिखे जाने तक यह गाना यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
कितना है सिकंदर का बजट?
सिकंदर का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को ए.आर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. ऐसा कहा गया है कि इस पिक्चर के लिए जहां रश्मिका मंदाना को 5 करोड़ फीस मिली है. वहीं 120 करोड़ रुपये सलमान खान वसूल रहे हैं. यूं तो वो प्रॉफिट शेयरिंग पर डील करते हैं, पर यह उनकी फीक्स्ड फीस है. उम्मीद है कि इससे ज्यादा ही कमाई हो जाएगी. फैन्स ने तो पहले ही कह दिया है कि फिल्म 1000 करोडड रुपये छापेगी.
ये भी पढ़ें
होली पर होगा एक और धमाका?
दरअसल फिल्म के दूसरे टीजर में जो देखने को मिला था, वो यह था कि दो गानों में रश्मिका मंदाना और सलमान खान साथ आ रहे हैं. एक गाना रिलीज हो चुका है. और एक होली सॉन्ग है. ऐसी उम्मीद है होली पर या उसके आसपास ही मेकर्स उस गाने को रिलीज कर सकते हैं.
क्या गलती कर रहे हैं सलमान?
अगर सलमान खान की फिल्म 30 मार्च को लाई जाती है, तो यह बड़ी गलती हो सकती है. यह संडे का दिन है. टाइगर 3 को भी रविवार को रिलीज करने का नुकसान हुआ था. देखना होगा कि मेकर्स आखिर क्या फैसला लेते हैं. पर फैन्स इस बात से खुश हैं कि सलमान का फुल एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. उनका ये अंदाज पुरानी फिल्मों से कितना अलग होगा, यह देखने वाली बात होगी.