तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति द्वारा उगादी पर्व धूमधाम से…- भारत संपर्क

0
तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति द्वारा उगादी पर्व धूमधाम से…- भारत संपर्क

बिलासपुर। तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति ने एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया कि आगामी 30 मार्च 2025 (रविवार) को हिंदू नववर्ष के अवसर पर उगादी पर्व को बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास एवं आनंदमय वातावरण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर खेलकूद एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

समिति के सचिव व्ही मधुसूदनराव ने बताया कि बैठक में समाज के द्वारा 5 जनवरी को आयोजित पिकनिक का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना एवं सह-कोषाध्यक्ष एन लोकेश ने प्रस्तुत किया। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की कि इस वर्ष उगादी पर्व को और भी बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अतिथियों के लिए बैठने, पीने के पानी, गर्मी को देखते हुए कूलरों की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समिति द्वारा दो और बैठकें आयोजित की जाएंगी।

इस बैठक में समिति के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें बी वेणुगोपाल राव, आर श्रीनिवासराव (डब्बू भैया), रविकन्ना, एस श्रीनिवासराव, के वेंकेटराव, सी चंद्रशेखर राव, एम श्रीनू (पार्षद), एन लोकेश, जे जग्गन, सुरेश पटनाला, व्ही रवि, जी व्ही नरसिंगमूर्ति सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।

तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति का यह आयोजन समाज में सांस्कृतिक एकता और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

माफी, वादा और… 650 करोड़ी फिल्म ऐसे हुई बंद, सलमान खान-एटली की PRIVATE मीटिंग… – भारत संपर्क| शमी के रोजा न रखने पर मचा बवाल, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का वीडियो वायर… – भारत संपर्क| गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड…| Mobile Blast: गलत चार्जर और फोन ‘स्वाहा’, एक लापरवाही से हो जाएगा हजारों का… – भारत संपर्क