*भाजपा प्रत्याशी भरत गुप्ता को हराकर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक…- भारत संपर्क

0
*भाजपा प्रत्याशी भरत गुप्ता को हराकर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। इस चुनाव में कुल 25 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में गायत्री नागेश को 14 वोट मिले, जबकि कलावती को 2 और तारा को 9 वोट मिले। इस तरह, गायत्री नागेश को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों अरविंद गुप्ता, भरत गुप्ता और राकेश गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस चुनाव में जूदेव समर्थक अरविंद गुप्ता को 12 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी समर्थित भरत गुप्ता को 11 और राकेश गुप्ता को सिर्फ 2 वोट ही मिल सके।

कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकर्ताओं में नाराजगी

बगीचा जनपद में कांग्रेस का जनाधार कमजोर होता नजर आ रहा है। कांग्रेस के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन की पत्नी प्रिया जैन भी बीडीसी चुनाव जीत चुकी हैं, इसके अलावा कई अन्य कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य भी चुनाव जीतने में सफल रहे। बावजूद इसके, कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार तक नहीं उतारा।

यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी और निराशा देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब सुरेश जैन जशपुर विधायक के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन सरकार बदलते ही उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली।

इस घटनाक्रम से साफ है कि बगीचा जनपद में कांग्रेस संगठन की कमजोरी खुलकर सामने आ गई है, जिससे स्थानीय कांग्रेसियों में असंतोष बढ़ रहा है। वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में रणनीतिक बढ़त हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क| DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…