सटोरियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, एक…- भारत संपर्क

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने शनिचरी बाजार स्थित राजा फर्नीचर के पीछे शिव मंदिर के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कहार (48 वर्ष), निवासी श्याम टॉकीज के पास, जुना बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी और 3,100 रुपये नगद जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फरार आरोपी सन्नी सोनकर, निवासी दयालबंद के लिए सट्टा पट्टी लिख रहा था।
इससे पहले भी राजेश कहार के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 126/25 के तहत धारा 6(क) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम एवं 112 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक गजेन्द्र शर्मा एवं आरक्षक नुरूल कादिर, गोकुल जांगड़े और धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस अब फरार आरोपी सन्नी सोनकर की तलाश में जुटी है।
Post Views: 7