सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर, सिर पर कंकाल और शरीर में आग लगाकर बाइक की ड्राइव

0
सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर, सिर पर कंकाल और शरीर में आग लगाकर बाइक की ड्राइव
सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर, सिर पर कंकाल और शरीर में आग लगाकर बाइक की ड्राइव

स्टंट के लिए घोस्ट राइडर बना बंदा

आज के युवक को सिर्फ लाइक्स और व्यूज चाहिए इसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. यही कारण है कि कई बार हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिसकी हम सब ने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही स्टंट का वीडियो लोगों के सामने आया है. जिसमें एक लड़के ने गोस्ट राइडर बनकर,जिस तरीके से बाइक चलाई उसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

ये बात हम सभी जानते हैं कि स्टंट का खेल ऐसा होता है कि लोगों को इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है. इसके बाद ही ऐसा स्टंट सामने आ पाता है. जिसे देखने के बाद मजा आए. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक बंदा हेलमेट की जगह कंकाल की खोपड़ी पहन उस आग लगाए बाइक राइड करता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर राइ़ड करने के साथ-साथ कंकाल की खोपड़ी पहने हुए है. वहीं अगर आप उसकी पीठ की ओर ध्यान देंगे तो आपको आग की लपटें दिखाई देंगी. इस नजारे को देख वहां मौजूद काफी ज्यादा डरे नजर आ रहा है. इस वीडियो को उसके साथ चल कार सवार ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई ने जहां इसे स्क्रिपेट बताया है तो वहीं कई लोग ऐसे है जो इस बंदे को गोस्ट राइडर कह रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर @DamnThatsInter नाम के अकाउंट नाम के द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सब लाइक्स और व्यूज का खेल है बाबू भइया.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरह से रात को बाइक कौन चलाता है वो भी खुद पर आग लगाकर.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …