खेत जा रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, टाइगर बाइट की हुई…- भारत संपर्क

0
खेत जा रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, टाइगर बाइट की हुई…- भारत संपर्क

तखतपुर | टेकचंद कारड़ा

ग्राम कठमुण्डा में शुक्रवार सुबह खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल किसान को तखतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे सिम्स (बिलासपुर) रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कठमुण्डा निवासी शिवकुमार जायसवाल (47) पिता जनक जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया पर लेकर खेती-बाड़ी कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जब वह रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहे थे, तभी पुलिया के पास झाड़ियों में छिपे बाघ की दहाड़ सुनाई दी। जैसे ही उन्होंने पलटकर देखा, बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने बचाया, हालत गंभीर

हमले में शिवकुमार जायसवाल के पैर, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह किसान को बचाया और तत्काल तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया

वन विभाग और पुलिस मौके पर रवाना

शेर के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। गांव में शेर की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण वन विभाग से जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए…- भारत संपर्क| बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 मार्च को, लोक कलाकार…- भारत संपर्क| माफी, वादा और… 650 करोड़ी फिल्म ऐसे हुई बंद, सलमान खान-एटली की PRIVATE मीटिंग… – भारत संपर्क| शमी के रोजा न रखने पर मचा बवाल, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का वीडियो वायर… – भारत संपर्क| गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …